newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

JNU के बाद अब अहमदाबाद में बवाल, ABVP-NSUI के बीच हुई जमकर मारपीट

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी(JNU) में हुई छात्रों की हिंसा का असर अब अहमदाबाद में भी देखने को मिल रहा है। अहमदाबाद में ABVP-NSUI के कार्यकर्ताओं के बीच लाठी-डंडे चले।

नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी(JNU) में हुई छात्रों की हिंसा का असर अब अहमदाबाद में भी देखने को मिल रहा है। अहमदाबाद में ABVP-NSUI के कार्यकर्ताओं के बीच लाठी-डंडे चले। बता दें कि मंगलवार को अहमदाबाद में ABVP के दफ्तर के सामने दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें कुछ लोगों के घायल होने की खबर है।

Ahamdabad abvp nsui

दरअसल गुजरात के अहमदाबाद में ABVP दफ्तर के बाहर JNU हिंसा को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा था। तभी वहां पर NSUI और ABVP के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई।


5 जनवरी को जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर देशभर के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। सोमवार को जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी प्रदर्शन किया था, इस दौरान पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया था। बंगाल में हुए इस प्रदर्शन में जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्र और पुलिस भी आमने-सामने आ गए थे।

Ahamdabad abvp nsui

जादवपुर यूनिवर्सिटी के अलावा मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर भी सोमवार को JNU हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में कई बॉलीवुड की हस्तियां भी शामिल हुई थीं, जिनमें अनुराग कश्यप, विशाल भारद्वाज, तापसी पन्नू जैसे बड़े नाम शामिल रहे।

free_kashmir

मुंबई में हुए इस प्रदर्शन में फ्री कश्मीर का भी पोस्टर दिखने को मिला, जिसपर अब बवाल मचा हुआ है। मुंबई पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। इसको लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि भारत में अगर कोई कश्मीर की आजादी की बात करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।