newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pitbull Attack: लखनऊ के बाद अब मेरठ में पिटबुल कुत्ते का हमला, किशोर के साथ अपने मालिक को भी किया जख्मी

बीते एक महीने के दौरान ये दूसरा मौका है, जब पिटबुल कुत्ते का आतंक इस तरह सामने आया है। इससे पहले लखनऊ में एक महिला की भी पालतू पिटबुल कुत्ते ने जान ले ली थी। लखनऊ नगर निगम ने 14 दिन तक कुत्ते को जब्त कर लिया था। बाद में उसे मालिक को सौंप दिया गया।

मेरठ। यूपी में एक बार फिर खतरनाक पिटबुल कुत्ते का आतंक सामने आया है। बीते दिनों एक पिटबुल ने राजधानी लखनऊ में महिला की नोचकर हत्या कर दी थी। अब इसी प्रजाति के कुत्ते ने मेरठ के मवाना इलाके में एक किशोर पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब मालिक ने पिटबुल को रोकने की कोशिश की, तो उसने उस पर भी हमला कर दिया। हमले से घायल किशोर सालिम को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किशोर के घरवालों के मुताबिक वो एक दुकान में काम करता है। दुकान के पास ही एक शख्स ने पिटबुल कुत्ता पाल रखा है।

meerut pitbull attack 1

पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि सालिम जब दुकान जा रहा था, तो बाहर मालिक के साथ घूम रहे पिटबुल ने उस पर अचानक हमला कर दिया। कुत्ते ने सालिम के चेहरे और हाथों को कई जगह नोच दिया। सालिम लहुलुहान हो गया। पिटबुल का मालिक रोकने लगा, तो कुत्ता उसकी तरफ ही घूम गया और उसे भी जख्मी कर दिया। किसी तरह मुश्किल से दोनों को खतरनाक पिटबुल के जबड़े से छुड़ाया जा सका। बताया जा रहा है कि कुत्ते के हमले का वीडियो वहां मौजूद एक शख्स बना रहा था, लेकिन कुत्ते के मालिक ने उससे मोबाइल छीन लिया।

meerut pitbull attack 2

चीखपुकार और हंगामा सुनकर इलाके के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। सालिम को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। कुत्ते को काबू कर उसका मालिक घर ले गया। मीडिया को जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने भी जांच शुरू की। मवाना थाने की पुलिस के मुताबिक घटना गंभीर है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बीते एक महीने के दौरान ये दूसरा मौका है, जब पिटबुल कुत्ते का आतंक इस तरह सामने आया है। इससे पहले लखनऊ में एक महिला की भी पालतू पिटबुल कुत्ते ने जान ले ली थी। लखनऊ नगर निगम ने 14 दिन तक कुत्ते को जब्त कर लिया था। बाद में उसे मालिक को सौंप दिया गया।