newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bypoll Election Result: आजमगढ़ से निरहुआ की जीत के बाद चर्चा में आई ये भोजपुरी फिल्म, एक साथ नजर आ रहे हैं बीजेपी के 3 MP

Bypoll Election Result: गौरतलब हो कि निरहुआ से पहले ही रवि किशन लोकसभा की गोरखपुर सीट से और मनोज तिवारी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं। अब चूंकि फिल्म के तीनों ही हीरो वर्तमान लोकसभा सांसद हैं तो ऐसे संयोग बनने के बाद ये फिल्म चर्चा में आ गई है।

नई दिल्ली। यूपी में रामपुर और आजमगढ़ की अपनी सीटें हारने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के गठबंधन में रार और बढ़ती दिख रही है। रामपुर को सपा के कद्दावर नेता आजम खान का गढ़ माना जाता है। जहां हुए संसदीय उप चुनाव में बीजेपी के घनश्याम लोधी ने सपा के आसिम रजा को 42000 वोटों से हराया। वहीं,  आजमगढ़ सीट से बीजेपी के दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को 8000 वोटों से शिकस्त दे दी।

निरहुआ और घनश्याम लोधी को मिली इस जीत के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी गदगद है क्योंकि साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में रामपुर से आजम खान और आजमगढ़ से अखिलेश यादव ने बंपर वोटों से जीत दर्ज की थी। वहीं, अब आजमगढ़ सीट से उपचुनाव में मिली जीत के बाद निरहुआ की अब बेबाक और बुलंद आवाज संसद में सुनने को मिलेगी।

nirahuva..

निरहुआ की जीत के साथ ही उनकी फिल्मों और सुपरहिट डायलॉग्स की चर्चा होने लगी है। इन फिल्मों में से जिस फिल्म का जिक्र सबसे ज्यादा हो रहा है उसमें निरहुआ के अलावा 2 और बीजेपी सांसदों ने भी काम किया था। ये एक भोजपुरी फिल्म थी जिसमें इस समय के बीजेपी के 3 सांसदों ने एक साथ काम किया था। इस फिल्म का नाम गंगा जमुना सरस्वती था जो कि 22 मार्च, 2013 को रिलीज हुई थी। फिल्म को संयोगिता फिल्म्स और यशी फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया था। इसके निर्देशक हैरी फर्नांडिस थे तो वहीं, लोक कुमार ने इसे प्रोड्यूस किया था।

nirahuva...

दिनेश लाल यादव निरहुआ के अलावा जो और बीजेपी सांसदों ने इस फिल्म में काम किया था वो थे उसमें भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan) और मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ये भी फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में थे। गौरतलब हो कि निरहुआ से पहले ही रवि किशन लोकसभा की गोरखपुर सीट से और मनोज तिवारी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं। अब चूंकि फिल्म के तीनों ही हीरो वर्तमान लोकसभा सांसद हैं तो ऐसे संयोग बनने के बाद ये फिल्म चर्चा में आ गई है।