newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Action: दिल्ली के शाहीन बाग ड्रग्स मामले के तार यूपी से भी जुड़े, मुजफ्फरनगर से 1300 करोड़ की हेरोइन बरामद

जिस घर से हेरोइन मिली है, उसके मालिक का कहना है कि हैदर की मां ने कुछ दिन पहले मकान बनने का बहाना कर सामान रखा था। जिस बोरे को लाकर हैदर की मां रख गई थी, उसमें हेरोइन होने का उन्हें पता नहीं था। इससे पहले शाहीन बाग से एनसीबी ने 97 किलो हेरोइन और 30 लाख की नकदी बरामद की थी।

मुजफ्फरनगर। यूपी को भी ड्रग्स के जाल में लपेटने की साजिश का भंडाफोड़ हुआ है। गुजरात एटीएस की टीम ने रविवार को मुजफ्फरनगर में एक मकान पर छापा मारा। यहां से 210 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। बरामद हेरोइन की कीमत करीब 1300 करोड़ रुपए है। दिल्ली के शाहीन बाग में ड्रग्स रखने के आरोपी युवक हैदर की निशानदेही पर मुजफ्फरनगर में ड्रग्स की बरामदगी हुई है। गुजरात एटीएस ने मुजफ्फरनगर से एक युवक इमरान को भी हिरासत में लिया है। खास बात ये है कि गुजरात एटीएस की कार्रवाई की जानकारी मुजफ्फरनगर पुलिस को भी नहीं हुई। पुलिस को पहले भी नहीं पता था कि शहर से ड्रग्स का इतना बड़ा कारोबार चल रहा है।

सूत्रों के मुताबिक गुजरात एटीएस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB की टीमों ने हैदर को साथ लेकर मुजफ्फरनगर के किदवईनगर स्थित उसके घर पर छापा मारा। वहां कोई ड्रग्स नहीं मिली। इसके बाद एटीएस ने हैदर से सख्ती से पूछताछ की। इस पर हैदर ने बताया कि उसने ड्रग्स पड़ोसी के यहां रखवाई है। इस पर वहां छापा मारा गया और हेरोइन बरामद की गई। जिस घर से हेरोइन मिली है, उसके मालिक का कहना है कि हैदर की मां ने कुछ दिन पहले मकान बनने का बहाना कर सामान रखा था। जिस बोरे को लाकर हैदर की मां रख गई थी, उसमें हेरोइन होने का उन्हें पता नहीं था। इससे पहले शाहीन बाग से एनसीबी ने 97 किलो हेरोइन और 30 लाख की नकदी बरामद की थी।

हैदर के बारे में सूत्रों का कहना है कि वो पहले वॉल पेंटिंग करता था। 20 साल पहले वो दिल्ली गया। वहां चोरी के मामले में जेल भी जा चुका था। ड्रग्स के धंधे में उतरकर उसने करोड़ों की संपत्ति हासिल की। फिर मुजफ्फरनगर के किदवईनगर में आलीशान मकान बनाया। इससे पहले खजूर वाली गली में छोटा सा उसका घर था। गुजरात के समुद्री इलाके से बीते दिनों जो ड्रग्स बरामद हुई थी, उसमें भी हैदर का नाम आया था।