newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘SulliDeals’ के बाद अब ‘Bulli Bai’ के जरिए बनाया जा रहा है मुस्लिम महिलाओं को निशाना! तस्वीरों की ‘नीलामी’ पर बवाल

हालांकि, इस एप्प को बाद में हटा लिया गया था और ये विवाद लगभग खत्म हो चूका था, लेकिन अब एक बार फिर से इसी तरह का विवाद तब पैदा हो गया, जब सोशल मीडिया पर बुल्ली बाई हैशटैग के जरिये मुस्लिम महिलाओं को एक बार फिर से निशाना बनाया जाने लग।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले सुल्ली डील्स को लेकर काफी विवाद खड़ा हुआ था। मुस्लिम महिलाओं को टारगेट करने वाले सुल्ली डील्स एप्प के जरिये आपत्तिजनक तस्वीरों की बोली लगाईं जा रही है। इस हरकत को सुल्ली डील(Sulli Deals App) के जरिए अंजाम दिया जा रहा था। गौरतलब है कि इस App के ज़रिए मुसलमान महिला पत्रकारों, कार्यकर्ताओं, कलाकारों और शोधार्थियों को निशाना बनाया गया था। उनकी तस्वीरें खुलेआम नीलाम की गईं थीं। जब इस मामले में लोगों ने सोशल मीडिया पर आवाज उठाई, तो दिल्ली पुलिस हरकत में आई और उसकी साइबर सेल ने इस मामले में शिकायत दर्ज की थी। हालांकि, इस एप्प को बाद में हटा लिया गया था और ये विवाद लगभग खत्म हो चुका था, लेकिन अब एक बार फिर से इसी तरह का विवाद तब पैदा हो गया, जब सोशल मीडिया पर बुल्ली बाई हैशटैग (#Bullibai) के जरिये मुस्लिम महिलाओं को एक बार फिर से निशाना बनाया जाने लग।

दरअसल, बुल्ली बाई हैजटैग के जरिए कुछ लोगों द्वारा महिलाओं (खासकर मुस्लिम महिलाओं) के तस्वीरों के साथ अपमानजनक बातें लिखी जा रही है। द वायर की पत्रकार इस्मत आरा की तस्वीर को शेयर करते हुए अपमानजनक टिप्पणी की गई है। अब मांग हो रही है सुल्ली डील्स की जगह पर आये बुल्ली बाई के पीछे जो भी लोग हैं, उन पर कार्रवाई की जाए।

आपको बता दें कि द वायर की पत्रकार इस्मत आरा ने बुल्ली बाई को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि एक मुस्लिम महिला के रूप में आपको अपने नए साल की शुरुआत इस डर और घृणा के साथ करनी पड़ रही है। बेशक यह बिना कहे पता चला जाता है कि #sullideals के इस नए भाग में मुझे निशाना बनाया गया और मैं इसमें अकेली नहीं हूँ। आज सुबह एक मित्र द्वारा भेजा गया स्क्रीनशॉट।

इस्मत आरा के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि मैंने बार-बार माननीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से #sullideals के माध्यम से महिलाओं के इस तरह के बड़े पैमाने पर महिलाओं को नीचे दिखाने और धर्म के आधार पर टारगेट करने के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा। यह शर्म की बात है कि इसकी लगातार अनदेखी की जा रही है। इसके बाद इस्मत आरा ने एक अन्य ट्वीट करते हुए कहा कि मैंने सोशल मीडिया पर मुस्लिम महिलाओं की नीलामी के पीछे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस के साइबर सेल में मेरे द्वारा एक शिकायत दर्ज करवाई गई है।

वहीं RJ सायमा ने भी ट्वीट कर कहा कि आपत्तिजनक #Bullibai में #सुल्लीडल्स में मेरे जैसे कई मुस्लिम नाम है। यहां तक ​​कि नजीब की मां को भी नहीं बख्शा गया है. यह भारत की टूटी-फूटी न्याय व्यवस्था, एक जर्जर कानून-व्यवस्था व्यवस्था का प्रतिबिंब है। क्या हम महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित देश बनते जा रहे हैं?


किसनगंज(बिहार) से कांग्रेस के सांसद एमडी जावेद ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि उन्होंने #बुल्लीडल्स के खिलाफ गृह मंत्री से शिकायत की है। इसी के साथ उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा कि माननीय गृहमंत्री अमित शाह से ५६ सांसदों के साथ सुल्ली डील के अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए अनुरोध किया। अब एक नया प्लेटफॉर्म “बुलीबाई” सामने आया है जो सुल्ली डील्स की प्रतिकृति है। इन दोनों प्लेटफॉर्म पर और कानून से ना डरने वाले अपराधियों पर कार्रवाई का अनुरोध किया है।

अब #BulliBai के जरिए मुस्लिम महिलाओं को निशाना बना रहे लोगों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। गृह मंत्री अमित शाह से कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया गया है। वहीं दिल्ली पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवा दी गई है।