newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में भगदड़ के बाद सीएम योगी की अपील- श्रद्धालु अपने पास के घाट पर करें स्नान और अफवाहों पर न दें ध्यान, अखाड़ा परिषद के संत और नागा भी करेंगे अमृत स्नान

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में बीती रात करीब 2 बजे संगम नोज के पास भगदड़ मचने से कुछ श्रद्धालुओं के हताहत होने की खबर है। इस घटना के बाद महाकुंभ मेला प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए बड़ी घटना होने से रोक दिया। महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि प्रयागराज में जिस भी घाट के पास वो हैं, वहीं स्नान कर लें और संगम नोज की तरफ न जाएं। संतों ने भी लोगों से आत्म संयम बरतने का आग्रह किया है।

प्रयागराज/लखनऊ। प्रयागराज महाकुंभ में बीती रात करीब 2 बजे संगम नोज के पास भगदड़ मचने से कुछ श्रद्धालुओं के हताहत होने की खबर है। इस घटना के बाद महाकुंभ मेला प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए बड़ी घटना होने से रोक दिया। महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि प्रयागराज में जिस भी घाट के पास वो हैं, वहीं स्नान कर लें और संगम नोज की तरफ न जाएं। योगी आदित्यनाथ ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। विभिन्न अखाड़ों के महामंडलेश्वरों ने भी श्रद्धालुओं से आत्म संयम बरतने और एक-दूसरे की मदद करते हुए स्नान करने का आग्रह किया है।

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर आज करोड़ों लोगों के स्नान करने के आसार हैं। बताया जा रहा है कि बीती रात व्यवस्था ठीक थी। इसी दौरान भीड़ का रेला आया और संगम नोज के पास बैरिकेड टूट गया। जिससे भगदड़ मची और कुछ लोग हताहत हुए। प्रशासन और पुलिस के जवानों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और उनका इलाज जारी है। प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के बाद हालात की जानकारी लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 2 घंटे में कई बार सीएम योगी से फोन पर बात की। मोदी ने योगी से व्यवस्था सुचारु बनाने के लिए नजर रखने को कहा है। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी योगी से बात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है।

प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के बाद अखाड़ों ने आज अमृत स्नान न करने का एलान किया था। फिर प्रशासन से बातचीत के बाद उन्होंने अमृत स्नान करने का फैसला किया। हालांकि, अखाड़े अब बैंड-बाजे के साथ अमृत स्नान नहीं करेंगे। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि भीड़ कम होने के बाद अखाड़ा परिषद के संत और नागा साधु अमृत स्नान करेंगे। सभी रथ में बैठकर जाने के लिए भी तैयार हुए। हालांकि, सुबह कुछ संतों ने स्नान कर लिया था। प्रयागराज के महाकुंभ में अब 3 फरवरी, 12 फरवरी और फिर 26 फरवरी को अखाड़ों का अमृत स्नान होगा। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर अमृत स्नान के बाद महाकुंभ का समापन होगा।