The Kashmir Files: ‘द कश्मीर फाइल्स’ की सफलता के बाद, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जारी की ‘द अनटोल्ड कश्मीर फाइल्स’, यहां देखें Video

The Kashmir Files: हालांकि समय के साथ अब फिल्म की कमाई कम होने लगी है लेकिन बावजूद इसके सिनेमाघरों में इसने जगह बनाई हुई है। 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की दर्दनाक कहानी पर आधारित इस फिल्म की नजर अब भी 250 करोड़ की कमाई का सपना लिए आगे बढ़ रही है।

रितिका आर्या Written by: April 8, 2022 9:07 am

नई दिल्लीो। 11 मार्च 2022 से निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ ने सिनेमाघरों में जो कमाई करनी शुरू की वो बीते 27 (The Kashmir Files box office collection Day 27) दिनों से देखने को मिल रहा है। कम बजट में बनी इस फिल्म ने अच्छे-अच्छे बजट की फिल्म को धूल चटा दी। 27 दिनों में बुधवार तक इस फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर 244.95 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। हालांकि समय के साथ अब फिल्म की कमाई कम होने लगी है लेकिन बावजूद इसके सिनेमाघरों में इसने जगह बनाई हुई है। 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की दर्दनाक कहानी पर आधारित इस फिल्म की नजर अब भी 250 करोड़ की कमाई का सपना लिए आगे बढ़ रही है।

 57 सेकंड का है वीडियो

‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ को सिनेमाघरों में मिली सफलता और लोगों के मिले प्यार को देखने के बाद अब जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक वीडियो जारी किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दर्शाया गया है कैसे आतंकवाद के कारण सभी कश्मीरियों को परेशानी का सामना करना पड़ा, चाहे वह किसी भी धर्म के रहे हों। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जो वीडियो शेयर किया है वो 57 सेकंड का है। इसे ‘द अनटोल्ड कश्मीर फाइल्स’ टाइटल दिया गया है। इस शेयर किए गए वीडियो क्लिप में आतंकवाद के दौर को दर्शाने वाले कई दृश्य हैं। वीडियो की पृष्ठभूमि में फैज अहमद फैज की नज्म ‘हम देखेंगे’ सुनाई दे रही है जिसका इस्तेमाल ‘द कश्मीर फाइल्स’ में भी देखने को मिला था।

जम्मू-कश्मीर द्वारा जो वीडियो शेयर किया गया है उसमें लिखा है, ‘एसपीओ इश्फाक अहमद के घर पर आतंकवादी घुसे और उसके भाई उमर जान समेत उसकी हत्या कर दी। शांति का समर्थन करने वाले ऐसी कई कश्मीरियों की हत्या की गई।’ वहीं, एक दूसरे फ्रेम में लिखा है, “कश्मीर में लक्षित कर 20 हजार लोगों की जान ली गई। समय आ गया है कि हम आवाज उठाएं।” वीडियो के आखिर में लिखा गया है, “हम कश्मीर हैं, हम देखेंगे।” बता दें, 31 मार्च को जम्मू कश्मीर पुलिस ने ट्विटर पर ये वीडियो जारी किया था जिसे अब तक 1.66 लाख लोग देख चुके हैं।