newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bulldozer in Shaheen Bagh: जहांगीरपुरी के बाद शाहीन बाग से अतिक्रमण हटाने की तैयारी, SDMC ने तैयार किया मसौदा

Bulldozer in shaheen bagh : दिल्ली के दो इलाके शाहीन बाग और ओखला में अतिक्रमण हटाने के लिए दक्षिण दिल्ली नगर निगम(SDMC) ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके साथ ही अवैध अतिक्रमण करने वाली जगहों को चिन्हित करके वहां रह रहे लोगों को भी जल्दी हटने के आदेश दे दिए हैं।

नई दिल्ली। यूपी से निकला बुलडोजर देश के विभिन्न राज्यों से होकर जहांगीरपुरी के दंगों के बाद दिल्ली में भी दस्तक दे चुका था और अब एक बार फिर दिल्ली के शाहीन बाग में बुलडोजर एक्शन का ब्लु-प्रिंट तैयार हो चुका है। जी हां, अब आप सोच रहे होंगे कि यूपी, मध्य-प्रदेश और दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर तो अवैध अतिक्रमण के लिए चला था, लेकिन अब फिर से दिल्ली के शाहीन बाग में भला बुलडोजर का क्या काम है? तो चलिए अब हम आपके इस कंफ्यूजन को दूर कर देते है कि दिल्ली के शाहिन बाग में ‘बुलडोजर एक्शन ब्लु-प्रिंट’ आखिर माजरा क्या है? अब अगर आप सोच रहे हैं कि शाहीन बाग में बुलडोजर का कुछ अलग काम होगा, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें चले कि यहां भी बुलडोजर का यही काम होगा जो जहांगीरपुरी में हुआ था। यानी कि दिल्ली के शाहिन बाग में भी अवैध निर्माण पर MCD के द्वारा बुलडोजर चलाया जाएगा। जिसकी शुरुआत आने वाली तारीख 9 मई से होने वाली है, जो कि 13 मई तक जारी रहेगी।

Bulldozer action in delhi shaheen bagh on may 9 smcd issued notice on  jahangirpuri violence | Bulldozer Action: दिल्ली में बुलडोजर एक्शन का ब्लू  प्रिंट तैयार, 9 मई को शाहीन बाग में होगी ...

SDMC ने दिया अल्टीमेटम

दिल्ली के दो इलाके शाहीन बाग और ओखला में अतिक्रमण हटाने के लिए दक्षिण दिल्ली नगर निगम(SDMC) ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके साथ ही अवैध अतिक्रमण करने वाली जगहों को चिन्हित करके वहां रह रहे लोगों को भी जल्दी हटने के आदेश दे दिए हैं। SDMC ने प्रशासन से अतिक्रमण वाली जगहों के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स की मांग की है और खासकर महिला फोर्स के लिए भी आग्रह किया गया है ताकि वहां पर स्थिति काबू से बाहर ना जा सके।

अवैध निर्माण के खिलाफ दिल्ली में चलने लगा बुलडोजर, तुगलकाबाद में हटा  अतिक्रमण, शाहीन बाग में इस दिन होगा एक्शन

इन-इन जगहों पर होगा एक्शन

4 May- एमबी रोड और उसके आसपास, करणी सिंह शूटिंग रेंज
5 May- कालिंदी कुंज मुख्य मार्ग: कालिंदी कुंज पार्क से जामिया नगर पुलिस स्टेशन
6 May- श्रीनिवासपुरी प्राइवेट कॉलोनी से ओखला रेलवे स्टेशन गांधी कैंप
9 May- शाहीन बाग जी ब्लॉक से जसोला और जसोला नाले से कालिंदी कुंज पार्क
10 May- न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से बौद्ध धर्म मंदिर और गुरुद्वारा रोड में और उसके आसपास.
11 May- लोधी कॉलोनी, मेहरचंद मार्केट. साईं मंदिर में और उसके आसपास और फिर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम
12 May- दिनसेन मार्ग इस्कॉन मंदिर मार्ग और उसके आसपास
13 May- खड्डा कॉलोनी