Love Jihad: योगी के बाद मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के तेवर तल्ख, कहा ‘लव जिहाद’ हुआ तो पैर तोड़ देंगे
Love Jihad: लव जिहाद (Love Jihad) और धर्मांतरण को लेकर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने जो टिप्पणी की वह काफी तल्ख थी। शिवराज सिंह चौहान ने एक सभा में बहुत ही तल्ख लहजे में कहा कि सरकार की नजर मे सभी धर्म और जाति एकसमान है। यह सरकार हर जाति धर्म की सरकार है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में अब लव जिहादियों की खैर नहीं है क्योंकि यहां योगी सरकार ने लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून तैयार कर दिया है। यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने योगी सरकार की तरफ से लाए गए लव जिहाद अध्यादेश को मंजूरी दे दी तो यह कानून सक्रिय हो गया। योगी सरकार की कोशिश है कि इस अध्यादेश को दिसंबर में विधानसभा सत्र में पेश किया जाए। क्योंकि छह महीने के अंदर इसे विधानसभा से पास कराना होगा। इससे पहले विधानसभा उपचुनाव के समय देवरिया और जौनपुर में हुई रैलियों में सीएम योगी ने ऐलान किया था कि उनकी सरकार लव जिहाद से निपटने के लिए एक कानून लेकर आएगी। इस समय योगी आदित्यनाथ काफी सख्त नजर आए थे और उन्होंने मंच से साफ कह दिया था कि जो भी लव जिहाद करेगा उसका राम नाम सत्य हो जाएगा। अब ऐसे में हरियाणा और मध्य प्रदेश की तरफ से सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि लव जिहाद को लेकर अब सीधे तौर पर उनके राज्य में कानून बनाया जाएगा।
एक तरफ हरियाणा में जहां लव जिहाद को लेकर कानून बनाने से पहले इसको लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इसको लेकर संकेत दे दिए हैं। ऐसे में लव जिहाद और धर्मांतरण को लेकर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जो टिप्पणी की वह काफी तल्ख थी। शिवराज सिंह चौहान ने एक सभा में बहुत ही तल्ख लहजे में कहा कि सरकार की नजर मे सभी धर्म और जाति एकसमान है। यह सरकार हर जाति धर्म की सरकार है। लेकिन वो साफ करना चाहते हैं कि अगर किसी ने लव जिहाद के जरिए धर्मांतरण कराने की कोशिश की तो उसके पैर तोड़ देंगे।
Govt belongs to everyone – all religions & castes. There is no discrimination but if someone tries to do anything disgusting with our daughters, then I’ll break you. If someone plots religious conversion or does anything like ‘Love Jihad’, you will be destroyed: MP CM SS Chouhan pic.twitter.com/Tj1nwnu14q
— ANI (@ANI) December 3, 2020
इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने साफ तौर पर कहा कि वो बहुत से ऐसे मामले जानते हैं जिसमें बहन बेटियों को फंसाया गया और उनकी जिंदगी तबाह हो गई। वो दर दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हो गईं। ऐसे में सीएम शिवराज ने ऐसा करने वाले लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि मैं उन लोगों को संदेश देना चाहता हूं कि अगर ऐसा करनेवाले लोग नहीं चेते तो बर्बाद और तबाह कर दिए जाएंगे।
मैंने तय किया है कि जितनी पैदावार किसान की यहां होगी उतनी खरीद ली जाएगी। लेकिन अगर बाहर से कोई आया, अगल-बगल के राज्यों से बेचने या बेचने का प्रयास भी किया तो उसका ट्रक राजसात करवाकर उसे जे़ल भिजवा दिया जाएगा: म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान pic.twitter.com/t2RuUb1ZIn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2020
इसी सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के मामले को लेकर कहा कि मैंने तय किया है कि जितनी पैदावार किसान की यहां होगी उतनी खरीद ली जाएगी। लेकिन अगर बाहर से कोई आया, अगल-बगल के राज्यों से बेचने या बेचने का प्रयास भी किया तो उसका ट्रक राजसात करवाकर उसे जे़ल भिजवा दिया जाएगा।
मध्य प्रदेश में लव जिहाद पर कानून बनाने की तैयारी, नरोत्तम मिश्रा ने पहले ही दे दिया है संकेत
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सिंह सरकार (Shivraj Singh Govt) जल्द ही लव जिहाद (Love Jihad) पर कानून बनाने जा रही है। मंगलवार को राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने मीडिया से बात करते हुए ये बड़ा बयान दिया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जल्द ही हम विधानसभा में लव जिहाद के खिलाफ कानून लाएंगे। यह गैर-जमानती अपराध होगा और दोषियों को पांच साल तक की सजा का प्रावधान होगा। आपको बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी कड़ा कानून बनाने का ऐलान कर चुकी है।
नरोत्तम मिश्र ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में शिवराज सिंह सरकार लव जिहाद को लेकर धर्म स्वातंत्र्य कानून के लिए विधेयक पेश किया जाएगा और कानून बन जाने के बाद गैर जमानती धाराओं में केस दर्ज कर 5 साल तक की कठोर सजा दी जाएगी।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, सरकार प्रदेश में धर्मांतरण के लिए विवाह पर रोक लगाने वाला विधेयक विधानसभा के अगले सत्र में लाने की तैयारी कर रही है। इसे गैर जमानती अपराध घोषित कर मुख्य आरोपी और इसमें सहभागियों को 5 साल की कठोर सजा का प्रावधान किया जा रहा है।
सरकार प्रदेश में धर्मांतरण के लिए विवाह पर रोक लगाने वाला विधेयक विधानसभा के अगले सत्र में लाने की तैयारी कर रही है। इसे गैर जमानती अपराध घोषित कर मुख्य आरोपी और इसमें सहभागियों को 5 साल की कठोर सजा का प्रावधान किया जा रहा है।@BJP4MP @mohdept @DGP_MP pic.twitter.com/59bTrpl6Pn
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 17, 2020