Agneepath Scheme: अग्निवीर योजना के विरोधियों को पड़ा तमाचा, वायुसेना में ही महज 3 दिन में 56000 युवाओं ने आवेदन कर बोलती कर दी बंद

अग्निपथ योजना के जरिए अग्निवीर बनने वाले जवानों में से 25 फीसदी को आगे भी सेना में रखा जाएगा। इसके अलावा 4 साल बाद रिटायर होने पर अग्निवीरों को करीब 12 लाख रुपए मिलेंगे। उनको राज्यों की पुलिस, सेना, तटरक्षक के अलावा निजी क्षेत्रों में रक्षा मंत्रालय नौकरी दिलाएगा।

Avatar Written by: June 27, 2022 6:54 am
indian air force

नई दिल्ली। सेना के तीनों अंगों के लिए अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के खिलाफ आंदोलन और आगजनी के साथ सियासत गर्माने वालों को जोरदार तमाचा लगा है। अग्निपथ योजना के विरोधी लगातार दावा कर रहे थे कि युवा महज 4 साल के लिए सेना की नौकरी नहीं करना चाहेंगे। इससे उनका करियर दांव पर लग जाएगा, लेकिन अब जो आंकड़े सामने आए हैं, उससे साफ हो रहा है कि अग्निपथ योजना के जरिए अग्निवीर बनने के लिए युवाओं में खासा उत्साह है। युवाओं का ये उत्साह भारतीय वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती के मामले में सामने आया है। भारतीय वायुसेना ने रविवार को ट्वीट कर बताया है कि उसके यहां इस बार 3000 अग्निवीरों की भर्ती के लिए कितने आवेदन आ चुके हैं।

भारतीय वायुसेना की ओर से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक अग्निवीर बनने के लिए महज 3 दिन में ही उसे 50000 से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं। रविवार तक ऑनलाइन मिले आवेदनों की संख्या 56960 थी। अभी आवदेन की तारीख 5 जुलाई तक है। ऐसे में उम्मीद है कि लाखों युवा वायुसेना में अग्निवीर बनने के लिए सामने आएंगे। जबकि, तमाम विपक्षी नेता कह रहे थे कि अग्निवीर योजना से युवाओं का भविष्य चौपट हो जाएगा। वायुसेना में अग्निवीरों की भर्तियां अभी निकली हैं। जबकि, 1 जुलाई से सेना और नौसेना में भी अग्निवीरों के लिए भर्तियां निकाली जानी हैं।

indian navy

अग्निपथ योजना के जरिए अग्निवीर बनने वाले जवानों में से 25 फीसदी को आगे भी सेना में रखा जाएगा। इसके अलावा 4 साल बाद रिटायर होने पर अग्निवीरों को करीब 12 लाख रुपए मिलेंगे। उनको राज्यों की पुलिस, सेना, तटरक्षक के अलावा निजी क्षेत्रों में रक्षा मंत्रालय नौकरी दिलाएगा। कोरोना के कारण दो साल तक सेना की भर्ती रुकी हुई थी। ऐसे में इस बार अग्निवीरों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 2 साल की छूट देकर इसे 23 साल किया गया है। वैसे साढ़े 17 से 21 साल तक के युवा ही इस योजना के तहत लिए जाने हैं।

INDIAN ARMY2