newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

650 से ज्यादा भारतीय वंदे भारत मिशन के तहत गल्फ से लाए गए

नई दिल्ली। वंदे भारत मिशन के तहत 650 से अधिक भारतीय गल्फ से स्वेदश लाए गए। जिन देशों से लोगों को भारत वापस लाया गया है उनमें दुबई, बहरीन और रियाद शामिल है। इन सभी यात्रियों को एयर इंडिया के विशेष विमान से वापस लाया गया है। हालांकि, स्वदेश पहुंचते ही इन्हें 14 दिनों के …

नई दिल्ली। वंदे भारत मिशन के तहत 650 से अधिक भारतीय गल्फ से स्वेदश लाए गए। जिन देशों से लोगों को भारत वापस लाया गया है उनमें दुबई, बहरीन और रियाद शामिल है। इन सभी यात्रियों को एयर इंडिया के विशेष विमान से वापस लाया गया है। हालांकि, स्वदेश पहुंचते ही इन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटीन भी किया जा रहा है।

Air India Flight

वहीं एयर इंडिया की फ्लाइट में बांग्लादेश के ढाका से निकाले जाने के बाद 160 भारतीय छात्र श्रीनगर पहुंचे। इनमें से एक छात्र ने कहा, “मैं कश्मीर में वापस आकर खुश हूं। हम इसके लिए विदेश मंत्रालय के शुक्रगुजार हैं।”

Air India china

इसके अलावा लगभग 177 भारतीय नागरिक मनामा, बहरीन से एक विशेष उड़ान में कोच्चि, केरल के लिए रवाना हुए। बता दें कि एयरलाइन के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि सिंगापुर से 234 यात्री और बांग्लादेश से 167 छात्र-छात्राओं को लाया गया है। एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहा, ‘एयर इंडिया का बी-787 विमान 234 यात्रियों को लेकर सुबह करीब पौने बारह बजे दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरा।’ इन लोगों को अब 14 दिन क्वारंटीन में रहना होगा।

बता दें कि देश में 25 मार्च से लागू लॉकडाउन के बाद से सभी निर्धारित व्यावसायिक यात्री विमान सेवाओं पर रोक रहने की वजह से विमानन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वहीं, बांग्लादेश में फंसे जम्मू-कश्मीर के 167 मेडिकल के छात्र-छात्राओं को लेकर विमान ने 11 बजे ढाका से उड़ान भरी और दोपहर करीब दो बजे श्रीनगर पहुंचा। सभी छात्र-छात्राओं को सरकारी नियमों के मुताबिक 14 दिन की क्वारंटीन अवधि पूरी करनी होगी।