newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

इस देश के लिए बुकिंग हो रही है चालू भारत से पहली फ्लाइट की, जानिए कब से करा सकते हैं अपनी जगह रिजर्व

लंबे लॉकडाउन के बाद अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो समय आ चुका है फटाफट बुकिंग कराने का। भारत से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों के लिए भी बुकिंग शुरू हो चुकी है।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के चलते देश में लगातार तीसरी बार लॉकडाउन लगाया गया है। लोग अब भी अपने घरों में कैद हैं। लेकिन लोग बाहर जाना चाहते हैं, क्योंकि इंसान की प्रकृति है आजाद रहना। देश में कई लोग कोरोनावायरस के खौफ के बीच भी लॉकडाउन खुलने के बाद घूमने जाना चाहते हैं। लेकिन लंबे लॉकडाउन के बाद अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो समय आ चुका है फटाफट बुकिंग कराने का। भारत से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों के लिए भी बुकिंग शुरू हो चुकी है। सबसे अच्छी बात ये है कि कुछ देशों ने अपने सभी अंतरराष्ट्रीय टूरिस्टों के लिए एयरपोर्ट्स खोल दिए हैं।

Indian Flight DGCA

इस बारे में ट्रैवल साइट मेकमाईट्रिप के अनुसार 18 मई से शुरू होनेवाले अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। दिल्ली से पहली फ्लाइट बैंकॉक के लिए जाएगी। इसके लिए श्रीलंकन एयरलाइंस आपको बैंकॉक तक का टिकट उपलब्ध करा रहा है। हालांकि ये फ्लाइट पहले कोलोंबो जाएगी फिर आपको वहां से बैकॉक पहुंचाएगी।

कोरोनावायरस संक्रमण में लॉकडाउन के बीच थाईलैंड ने अंतरराष्ट्रीय टूरिस्टों को देखते हुए अपने सभी एयरपोर्ट्स खोल दिए हैं। कोई भी सैलानी अब थाईलैंड में छुट्टी बिताने जा सकता है। इसी के अलावा खबर है कि इटली भी जल्द अपने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट खोलने पर विचार कर रही है।

दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी लिमिटेड (डायल) के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए सभी तरह के सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं। एयरपोर्ट में प्रवेश से लेकर टिकट काउंटर तक में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया है। गौरतलब है कि अधिकतर देशों ने कोरोना के कहर के चलते अपनी एयरस्पेस बंद कर रखी हैं। जिससे कि कोरोना को रोकने के जो भी प्रयास किए जा रहे हैं वो जल्द ही सफल हों।