newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

18 दिन में दूसरी बार अजीत जोगी को पड़ा दिल का दौरा, हालत गंभीर

गौरतलब है कि 9 मई को सुबह करीब 10 बजे अजीत जोगी तैयार होने के बाद अपने लॉन में व्हीलचेयर के माध्यम से टहल रहे थे। तभी उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था।

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के पूर्व और पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत फिर बिगड़ गई है। उन्हें बुधवार रात करीब 1 बजे दिल का दौरा पड़ा। तब से उनकी हालत और गंभीर हो गई। बीते 1 हफ्ते से लगातार उनके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव जारी है तो वहीं मेडिकली लैंग्वेज में उनकी स्थिति हिमो डाइनामिकली स्थिर बनी हुई है। उन्हें राइट ट्यूब के माध्यम से आहार दिया जा रहा था, तो वहीं वेंटिलेटर के माध्यम से सांस दी जा रही है।

श्रीनारायणा अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका ने बताया कि देर रात को अचानक जोगी को कार्डियक अरेस्ट आया था। इसके बाद हार्ट सर्जन समेत तमाम डॉक्टर आईसीयू पहुंचे। उनका हार्ट और पल्स रेट स्थिर करने की कोशिश की जा रही है। डॉ. खेमका ने यह भी कहा अजीत जोगी की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। पर सेकण्ड हेल्थ काउंट के जरिए उन्हें ऑब्जर्व किया जा रहा है।

Ajit Jogi

गौरतलब है कि 9 मई को सुबह करीब 10 बजे अजीत जोगी तैयार होने के बाद अपने लॉन में व्हीलचेयर के माध्यम से टहल रहे थे। तभी उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था। गंभीर स्थिति में राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित नारायणा अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया। तब से लेकर आज तक स्थिति गंभीर बनी हुई है। बीते 15 दिनों से वे कोमा में चल रहे हैं।