newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: अखिलेश यादव को रामपुर में लगा जोर का झटका, साजिश का आरोप लगाकर कांग्रेस में लौटा ये नेता

रामपुर की चमरौआ सीट पर यूसुफ अली यूसुफ ने वापस कांग्रेस की राह पकड़ ली है। यूसुफ को कांग्रेस ने पहले यहां से टिकट दिया था, लेकिन वो सपा का टिकट पाने के इरादे से अखिलेश के खेमे में चले गए थे। अब सपा से टिकट न मिलने पर यूसुफ ने फिर कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

रामपुर। अब तक बीजेपी और अन्य दलों में तोड़फोड़ मचा रहे समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव को रामपुर में तगड़ा झटका लगा है। रामपुर की चमरौआ सीट पर यूसुफ अली यूसुफ ने वापस कांग्रेस की राह पकड़ ली है। यूसुफ को कांग्रेस ने पहले यहां से टिकट दिया था, लेकिन वो सपा का टिकट पाने के इरादे से अखिलेश के खेमे में चले गए थे। अब सपा से टिकट न मिलने पर यूसुफ ने फिर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। माना जा रहा है कि कांग्रेस के टिकट पर अब यूसुफ अली चमरौआ सीट से अपनी किस्मत आजमाएंगे। यूसुफ के अलावा और भी कई नेता आने वाले दिनों में सपा का साथ छोड़कर दूसरे दलों में जा सकते हैं।

yusuf ali yusuf

सपा से कांग्रेस में लौटने के बाद यूसुफ ने मीडिया को बुलाया और समाजवादी पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने सपा में धोखेबाजी का आरोप लगाया और कहा कि इसकी सजा जनता चुनाव में उसे देगी। यूसुफ ने कहा कि मेरे साथ भी सोची समझी साजिश की गई और भरोसा दिलाया गया कि सपा आपको टिकट देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मेरा करियर खराब करने की कोशिश थी, जो मैंने कांग्रेस में वापस आकर नाकाम कर दी है। यूसुफ ने हालांकि, अखिलेश यादव का नाम नहीं लिया, लेकिन उनकी बातों से ही लग गया कि वो किसपर अपना निशाना साध रहे हैं और साजिश करने की बात कह रहे हैं।

Akhilesh and Imran

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस छोड़कर सपा के कैंप में गए इमरान मसूद का एक वीडियो वायरल हुआ था। इमरान को भी सपा ने टिकट नहीं दिया है। इमरान इस वीडियो में कहते दिखे थे कि उन्हें कुत्ता बना दिया गया। खबर मिली थी कि इमरान मसूद बीएसपी में जा सकते हैं, लेकिन फिलहाल वो सपा में बने हुए हैं। इमरान मसूद साल 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी की बोटी-बोटी काटने के बयान से चर्चा में आए थे। उन्हें बाद में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपना सलाहकार भी बनाया था।