newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fact Check: काशी विश्वनाथ धाम पर अखिलेश यादव के दावे की खुली पोल?, अब सामने आई सच्चाई

Kashi Vishwanath Corridor: अखिलेश यादव ने दावा किया है कि वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की नींव सपा सरकार ने रखी थी। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर जरूरी होगा तो वह इससे संबंधित दस्तावेज भी पेश कर सकते हैं।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार 13 दिसंबर 2021 को काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन कर दिया। इस भव्य कार्यक्रम के लिए सरकार ने बड़ी तैयारी की थी। काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करने के लिए सोमवार सुबह दो दिन के प्रवास पर पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे हालांकि पीएम मोदी के वाराणसी पहुंचने से पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बड़ा दावा कर दिया है। अखिलेश यादव ने दावा किया है कि वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की नींव सपा सरकार ने रखी थी। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर जरूरी होगा तो वह इससे संबंधित दस्तावेज भी पेश कर सकते हैं।

akhilesh yadav

अखिलेश यादव के इस दावे के बाद हलचल तेजी हो गई और इस बात की चर्चा होने लगी कि क्या सच में अखिलेश यादव के दावे में दम है? हालांकि उत्तर प्रदेश फैक्ट चेक नाम के ट्विटर हैंडल से अखिलेश यादव के इस दावे को फर्ज बताया गया है। @InfoUPFactCheck ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम के विकास को लेकर 2012 से 2017 के दौरान कैबिनेट में कोई चर्चा नहीं की गई। पूर्व की सपा सरकार के दौरान श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को लेकर प्रस्ताव पास होने का दावा पूर्णतः गलत है। कृपया भ्रामक सूचनाएं सोशल मीडिया पर प्रसारित करने से बचें।

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है बल्कि इससे पहले अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर भी दावा किया था कि दिसंबर 2016 में ही समाजवादियों ने एक्सप्रेसवे का शिलान्यास कर दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया था सपा सरकार ने ही एक्सप्रेसवे के लिए रुपये जारी किए थे। इसी बीच जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सरयू नहर परियोजना के उद्घाटन किया तो उन्होंने सपा पर तंज कसते हुए कहा था कि मैं इंतजार में था कि कब कोई आएगा और कहेगा कि इसका फीता हमने काटा था।

यहां आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के लिए वाराणसी पहुंचे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काशी विश्वनाथ कारिडोर का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद से काशी की तस्वीर विश्व फलक पर एक नए रूप में दिखेगी।