newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

OP Rajbhar: मीटिंग में नहीं बुलाने पर बिफरे अखिलेश के साथी ओपी राजभर, बोले तलाक का इंतजार कर रहा हूं

उन्होंने यह बयान मऊ में पार्टी बैठक के दौरान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि वैसे तो मैं समाजवादी पार्टी के साथ हूं, लेकिन अगर अखिलेश यादव चाहते हैं कि मैं उनका साथ छोड़ दूं, तो मैं सच कहता हूं कि मुझे उनकी तरफ से तलाक का इंतजार रहेगा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अगर नहीं चाहते हैं कि मैं उनके साथ नहीं रहूं, तो मुझे उनकी तरफ से तलाक का इंतजार रहेगा।

नई दिल्ली। राज्यस्तरीय राजनीति की बात करें, तो उत्तर प्रदेश की राजनीति अन्य राज्यों की राजनीति की तुलना में बेहद ही निराली है। यहां घटने वाली हर घटनाएं लोगों में आतुरता का सैलाब बहाती ही रहती हैं। कहते हैं कि यहीं से केंद्रीय राजनीति के लिए राह तैयार होती है। ऐसे में सूबे में घटने वाली हर छोटी-बड़ी घटनाओं को जानने की आतुरता का अपने चरम पर पहुंचना लाजिमी है। अब इसी बीच उत्तर प्रदेश की राजनीति में कुछ ऐसा हुआ है, जिसने लोगों में आतुरता का सैलाब बहाकर रख दिया है। दरअसल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओपी राजभर ने बड़ा बयान दिया है, जिसे लेकर चर्चाओं का बाजार गुलजार हो गया है। ओपी राजभर ने कहा कि मुझे सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ओर से तलाक का इंतजार है।

OP Rajbhar On NDA Will Omprakash Rajbhar Join Hands With BJP Again After The Election Defeat Know His Answer | OP Rajbhar On NDA: चुनाव में मिली हार के बाद क्या BJP

बता दें कि उन्होंने यह बयान मऊ में पार्टी बैठक के दौरान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि वैसे तो मैं समाजवादी पार्टी के साथ हूं, लेकिन अगर अखिलेश यादव चाहते हैं कि मैं उनका साथ छोड़ दूं, तो मैं सच कहता हूं कि मुझे उनकी तरफ से तलाक का इंतजार रहेगा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अगर नहीं चाहते हैं कि मैं उनके साथ नहीं रहूं, तो मुझे उनकी तरफ से तलाक का इंतजार रहेगा। ध्यान रहे कि पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थी कि ओपी राजभर और अखिलेश यादव के बीच तनाव की खबरें हैं। वहीं, बीते दिनों ऐसी भी खबरें आई थी कि ओपी राजभर और अखिलेश यादव के बीच तनावग्रस्त रिश्ते हैं।

UP Election 2022 Exit Polls OP Rajbhar announced Akhilesh Yadav swearing date UP Election 2022: Exit Poll से पहले ओपी राजभर का बड़ा ऐलान, अखिलेश के शपथ ग्रहण की तारीख बताई -

दरअसल, बीते दिनों जब अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बैठक बुलाई थी, तो उन्होंने ओपी राजभर को न्योता नहीं भेजा था, जिसके बाद से ऐसी खबरों को बल मिलने लगा था कि अखिलेश यादव और ओपी राजभर के रिश्ते मे तनाव है। बीते दिनों मीडिया से बातचीत के दौरान ओपी ने खुद को निमंत्रित नहीं किए जाने पर कहा था कि हो सकता है कि अखिलेश यादव मुझे बुलाना भूल गए हो।