newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

फेसबुक पर पाकिस्तान को अपना देश बता रहे AMU के छात्र, केस दर्ज

दोनों छात्रों ने पाकिस्तान को खुद का मुल्क बताते हुए पोस्ट शेयर की है। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अलीगढ़। देश मौजूदा समय में कोरोना संकट से जूझ रहा है मगर इस बीच भी कुछ लोग देशविरोधी बातें करने से नहीं चूक रहे हैं। कुछ समय पहले गोरखपुर की एक महिला टीचर शादाब ख़ानम द्वारा व्हाट्एसएप ग्रुप में इग्लिश में नाउन समझाने के लिए पाठ्य सामग्री में पाकिस्तान के महिमा मंडन वाले कई उदाहरण दिए गए जिसके बाद हंगामा मचा था, और अब देश विरोधी टिप्पणी को लेकर एक बार फिर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी सुर्खियों में हैं।

AMU

आखिर क्या है पूरा मामला

ताजा मामले में एएमयू के दो छात्रों द्वारा अपने फेसबुक पेज पर भारत के विरोध में और पाकिस्तान के समर्थन में की गई टिप्पणी को लेकर एक हिंदूवादी नेता ने जिले के थाना अतरौली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। दोनों छात्रों ने पाकिस्तान को खुद का मुल्क बताते हुए पोस्ट शेयर की है। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

छात्रों की देश विरोधी टिप्पणी के चलते चर्चाओं में रहने वाली अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र शाकिब रसूल भट और शेख़ अरफत ने अपने फेसबुक पेज पर भारत के खिलाफ और पाकिस्तान के पक्ष में देश विरोधी टिप्पणी की है। मामले हिंदूवादी नेता दीपक शर्मा आजाद ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कथित छात्रों द्वारा पाकिस्तान को अपना देश बताने पर अतरौली थाने में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया।

Aligarh Muslim University

दीपक शर्मा ने कहा कि भारत के अंदर पनप रहे पाकिस्तान प्रेम से करोड़ों भारतीयों की भावनाएं आहत करने का कार्य अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र शेख अरफ़ात और आशिफ रसूल भट जैसे लोगों द्वारा किया जा रहा है। यह भारत की अस्मिता को तार-तार करने वाली है। हमारी पुलिस प्रशासन से मांग है कि शीघ्र-अतिशीघ्र ऐसे लोगों को जेल के अंदर डालना चाहिए, जिससे कि अन्य कोई देश विरोधी बात न कर सके।

उधर हिंदूवादी नेता दीपक शर्मा आजाद की तहरीर पर पुलिस ने दोनों छात्रों के खिलाफ धारा 153-A,153- B, सूचना प्रौधोगिकी संशोधन अधिनियम 2008 और 66-D के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है।