अर्नब गोस्वामी पर हमले के बाद बोलीं अलका लाम्बा, यूथ कांग्रेस जिंदाबाद, हुई ट्रोल

रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी पर हुए हमले के बाद कांग्रेस नेता अलका लाम्बा ने 23 अप्रैल की सुबह तीन बजे एक ट्वीट किया। जिसके बाद वह ट्विटर पर ट्रोल हो गई हैं।

Avatar Written by: April 23, 2020 1:51 pm

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता अलका लाम्बा लॉकडाउन के बीच लगातार सोशल मीडिया पर राजनीतिक बयानबाजी कर रही हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को लेकर भी ट्वीट्स किए थे। अब रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी पर हुए हमले के बाद कांग्रेस नेता ने 23 अप्रैल की सुबह तीन बजे एक ट्वीट किया। जिसके बाद वह ट्विटर पर ट्रोल हो गई हैं।

अलका लाम्बा ने ट्वीट कर लिखा, ‘युवा कांग्रेस जिंदाबाद।’

ट्विटर पर लोग इस ट्वीट के टाइमिंग को रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक और जाने-माने एंकर अर्नब गोस्वामी पर हुए हमले से जोड़कर देख रहे हैं। गौरतलब है कि अर्नब गोस्वामी ने मुंबई में उनपर हुए हमले को लेकर एक वीडियो जारी कर ये दावा किया है कि यह हमला कांग्रेस के यूथ वर्कर्स ने किया है।

उसी बीच अलका लाम्बा का ‘युवा कांग्रेस जिंदाबाद वाला ट्वीट लोगों के निशाने पर आ गया है।

इस ट्वीट को अपने हैंडल से करने के बाद ट्विटर पर अलका लाम्बा कुछ वक्त के लिए टॉप ट्रेंड में बनी रहीं। अलका लाम्बा हैशटैग के साथ उनके इस ट्वीट पर कई हजार लोगों ने ट्वीट करने शुरू कर दिए। इस मामले पर ट्विटर पर मौजूद लोगों का ने कई सवाल किए हैं जिनमें मुख्य तौर पर यह पूछा जा रहा है कि अलका लाम्बा द्वारा तड़के ‘युवा कांग्रेस जिंदाबाद वाला ट्वीट करने के पीछे आखिर क्या मंशा छिपी हो सकती है।

चलिए आपको बताते हैं अलका लाम्बा ने इससे पहले एक ट्वीट में लिखा था, ‘अगर अर्नब गोस्वामी को साम्प्रदायिक हिंसा भड़काने और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी जी को लेकर की गई टिप्पणी पर गिरफ्तार नहीं किया जाता, तो भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बिना सोचे सड़कों पर उतर जाना चाहिए, वरना करोना से पहले यह नफरत कर जहर देश को मार डालेगा।