newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Government Decision: दिल्ली में 5 अक्टूबर तक सभी स्कूल रहेंगे बंद : सरकार

Delhi Government Decision: राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर बढ़ते कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों के मद्देजनर दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर सभी स्कूल छात्रों के लिए 5 अक्टूबर तक बंद रखने का फैसला लिया है।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर बढ़ते कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों के मद्देजनर दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर सभी स्कूल छात्रों के लिए 5 अक्टूबर तक बंद रखने का फैसला लिया है। इस संबंध में दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को सर्कुलर जारी किया। जानकारी के अनुसार, दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को घोषणा कर कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में 5 अक्टूबर तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DoE) ने एक सर्कुलर में कहा कि इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस और अन्य टीचिंग-लर्निंग एक्टिविटीज पहले की तरह ही जारी रहेंगी।

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए मार्च के बाद से देशभर के सभी स्कूल छात्रों के लिए बंद हैं। इनमें केवल ऑनलाइन क्लासेस ही आयोजित की जा रही हैं। इसके साथ ही स्कूलों के प्रधानाचार्यों को ऑनलाइन कक्षाओं या किसी अन्य कार्य के सुचारू संचालन के लिए आवश्यकता के अनुसार कर्मचारी स्कूल में बुलाने की अनुमति दी गई है।

school fi

गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में 21 सितंबर से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खुलने जा रहे हैं। केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार 21 सितंबर से कंटेनमेंट जोन के बाहर स्थित स्कूलों में नौवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को अपने शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने के लिए स्कूल जाने की अनुमति दी जा सकती है। स्टूडेंट्स अपने पैरेंट्स से लिखित अनुमति लेने के बाद ही शिक्षकों से गाइडेंस लेने के लिए स्कूल आ सकेंगे। इस दौरान स्कूलों को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी गाइडलाइंस का पालन करना होगा।