राजस्थान में मायावती को बड़ा झटका, बसपा के सभी 6 विधायक कांग्रेस में शामिल
इन छह विधायकों के शामिल होने से गहलोत सरकार पूर्ण बहुमत में आ गई है। बीएसपी विधायकों ने सोमवार देर रात कांग्रेस की सदस्यता ली। रात 10:30 बजे सभी विधायक विधानसभा पहुंचे और कांग्रेस में शामिल हुए।
जयपुर। राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती को बड़ा झटका लगा है। बीएसपी के सभी 6 विधायक सोमवार को सत्तारूढ़ कांग्रेस में शामिल हो गए, जो कि अब तक बाहर से कांग्रेस को समर्थन दे रहे थे। इन छह विधायकों के शामिल होने से गहलोत सरकार पूर्ण बहुमत में आ गई है। बीएसपी विधायकों ने सोमवार देर रात कांग्रेस की सदस्यता ली। रात 10:30 बजे सभी विधायक विधानसभा पहुंचे और कांग्रेस में शामिल हुए।
कौन-कौन विधायक हुए कांग्रेस में शामिल
इन विधायकों में राजेन्द्र गुढा (विधायक, उदयपुरवाटी), जोगेंद्र सिंह अवाना (विधायक, नदबई), वाजिब अली (विधायक, नगर), लाखन सिंह मीणा (विधायक, करोली), संदीप यादव (विधायक, तिजारा) और बसपा विधायक दीपचंद खेरिया शामिल हैं।
कांग्रेस में शामिल हुए बीएसपी विधायक जोगिंदर सिंह ने इसपर बात की। उन्होंने बताया कि वे सभी 6 विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। वह बोले, ‘यहां हमारे सामने बहुत सी परेशानियां हैं। एक तरफ हम उनकी सरकार का समर्थन कर रहे हैं और दूसरी तरफ हम उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।’ जोगिंदर सिंह अवाना ने आगे कहा, ‘ऐसे में अपने क्षेत्र के विकास के बारे में सोचते हुए, अपने लोगों का भला सोचने हुए हमने यह कदम उठाया है।’
Rajasthan BSP MLA Joginder Singh Awana on joining Congress: All 6 of us have formally submitted our papers. There were a lot of challenges. On one hand we are supporting their govt & on the other we are contesting against them in the parliament election. pic.twitter.com/SYtUQnoq5L
— ANI (@ANI) September 16, 2019
दरअसल, 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 99 जबकि भाजपा को 73, बीएसपी को 6 सीटें मिली थीं। इन छह विधायकों के कांग्रेस में आ जाने से कांग्रेस पूर्ण बहुमत में आ गई है।