newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bypoll Election Result: उपचुनाव में भाजपा की बल्ले बल्ले, कांग्रेस का हाल जान लीजिए

Bypoll Election Result: उधर, आजमगढ़ की बात करें, तो यहां भी बीजेपी के दिनेश लाल निरहुआ का ही जलवा बरकरार नजर आ रहा है। सपा के धर्मेंद्र की स्थिति डांवाडोल नजर आ रही है। माना जा रहा है कि निरहुआ अपनी जीत का विजयी पताका लगभग फहरा ही चुके हैं, बस उनके औपचारिक ऐलान का होना शेष है।

नई दिल्ली। यूं तो विधिवत रूप से चुनाव हर पांच वर्ष बाद ही होते हैं, लेकिन कभी-कभी किसी कारणवश उपचुनाव भी कराने पड़ जाते हैं। इसी बहाने मौजूदा सरकार की कार्यशैली को लेकर लोगों के जेहन में पनप रहे विचारों के बारे में भी पता लग जाता है। इसी कड़ी में आज यानी की रविवार को तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों के चुनावी नतीजों की घोषणा होने जा रही है, जिसमें अभी तक के रूझानों के आधार पर बीजेपी का विजयी पताका फहराता हुआ नजर आ रहा है और विरोधी दलों की बात करें, तो उनके चारों खाने चित्त हो चुकें हैं, जिसने एक  बात फिर से साफ कर दी है कि भारतीय राजनीति में बीजेपी का कोई सानी नहीं रह गया है। आइए, आपको इस रिपोर्ट में उपचुनाव के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हैं।

Assembly elections 2022 uttar pradesh panjab manipur uttarakhand goa news live updates akhilesh yadav mayawati pm modi cm yogi arvind kejriwal rahul gandhi priyanka gandhi

चलिए सबसे पहले लोकसभा की सीटों के चुनाव परिणआम जान लेते हैं। बीते 23 जून को लोकसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव हुए थे, जिसमें आजमगढ़, रामपुर और संगरूर शामिल है। बता दें कि सपा नेता आजम खान का गढ़ कहे जाने वाले रामपुर से बीजेपी के घनश्याम लोधी विजयी पताका पहराने में कामयाब हुए हैं। वहीं, लोधी के आगे आजम निढाल पड़ गए। वहीं, सपा ने रामपुर सीट से आसिम राजा को मैदान में उतारा था। बसपा ने पहले ही अपनी हार मान ली इसलिए किसी को भी नहीं उतारा था। लेकिन, इन सभी प्रत्याशियों पर बीजेपी के घनश्याम लोधी भारी प़ड़ गए और अपने नाम का विजयी का पताका फहराने में कामयाब हुए। उधर, आजमगढ़ की बात करें, तो यहां भी बीजेपी के दिनेश लाल निरहुआ का ही जलवा बरकरार नजर आ रहा है। सपा के धर्मेंद्र की स्थिति डांवाडोल नजर आ रही है। माना जा रहा है कि निरहुआ अपनी जीत का विजयी पताका लगभग फहरा ही चुके हैं, बस उनके औपचारिक ऐलान का होना शेष है।

वहीं, विभिन्न दलों की बीजेपी के आगे दुर्गति ही होती दिख रही है। इसके अलावा संगरूर की बात करें, तो शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सिमरन जीत सिंह मान आम आदमी पार्टी के गुरमेज सिंह को 5 हजार मतों से हराने में सफल रहे हैं। वहीं, दूसरों दल के प्रत्याशी संगरूर में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। बता दें कि विधायक चुने जाने के बाद भगवंत मान की संगरूर सीट रिक्त हो गई थी। जिसके बाद उक्त सीट पर उपचुनाव कराए गए ,जिसमें शिरोमणी अकाली दल विजयी पताका फहराने में कामयाब हुआ है। तो ये था तीनों लोकसभा सीट के उपचुनाव का सूरतेहाल। आइए , आगे कि रिपोर्ट में आपको विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों से अवगत कराते हैं।

 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

दिल्ली के राजेंद्र नगर उपचुनाव के नतीजों की बात करें, तो इस सीट पर आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक ने अपने नाम का विजयी पताका लहराया है। दुर्गेश पाठक ने बीजेपी के राकेश भाटिया को 11 हजार से भी अधिक मतों से मात दी है। बता दें कि यह सीट आप नेता राघव चड्ढा के राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हो जाने के बाद रिक्त हुई थी। उधर, त्रिपुरा की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे, जिसमें बीजेपी तीन सीटों पर विजयी पताका फहराने में सफल रही है। बीजेपी की त्रिपुरा की टाउन बारदोवाली, सूरमा और जुबराजनगर सीट पर जीत दर्ज करने में सफल रही है। इसके अलावा कांग्रेस अगरतला सीट अपने नाम करने में कामयाब रही है। वहीं, आंध्रपदेश के आत्मकुरु सीट जगनमोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस की पार्टी जीत दर्ज करने में सफल रही है। इसके अलावा झारखंड की मांडर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव जीतने में सफल रही है।