newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अमेजन को लगा बड़ा झटका, CCI ने लगाया 200 करोड़ का जुर्माना, इस वजह से की गई ये कार्रवाई  

Amazon : दरअसल, अमेजन पर आरोप है कि उसने 2019 फ्यूचर डील में झूठी और गलत जानकारी देकर तथ्यों को दबाने की कोशिश की थी। इसी संदर्भ में  अमेजन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। इसके अलावा इस डील को धरातल पर उताने के लिए गलत और झूठे बयान भी जारी किए थे।

नई दिल्ली। अक्सर ये हिदायतें दी जाती है कि गलतियां करने से गुरेज किया जाए अन्यथा इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। अगर कोई इन हिदायतों को आत्मसात कर गलतियां करने से गुरेज करता है, तो वो भारी कीमत चुकाने से बच जाता है, लेकिन अपने हठ की नुमाइश करते हुए अगर कोई गलतियां करने से गुरेज नहीं करता है, उसे उसकी भारी कीमत उसे चुकानी पड़ जाती है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर आज गलतियों के संदर्भ में इतनी लंबी चौड़ी भूमिका क्यों रचाई जा रही है। आखिर ये गलती किससे हुई है, तो आपके बताते चलें कि ये गलती जानी मानी कंपनी अमेजन से हुई है। जी हां….वही अमेजन से जिससे आप अक्सर कुछ न कुछ शॉपिंग करते ही रहते हैं। दरअसल, अमेजन पर 200 करोड़ रूपए का जुर्माना लगा है। यह जुर्माना उस पर सीसीआई ने लगाया है। सीसीआई ने यह कार्रवाई हाईकोर्ट के फरमान की तामिल करते हुए की है। मतलब कि बीते खुद हाईकोर्ट ने अमेजन की गलतियों को संज्ञान में लेते हुए सीसीआई को इस संदर्भ में कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। अब आपके जेहन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर अमेजन से ऐसी क्या गलती हो गई कि उसके खिलाफ सीसीआई को इतनी भारी भरकम कार्रवाई करनी पड़ गई।

amazon

जानिए पूरा माजरा

दरअसल, अमेजन पर आरोप है कि उसने 2019 फ्यूचर डील में झूठी और गलत जानकारी देकर तथ्यों को दबाने की कोशिश की थी। इसी संदर्भ में  अमेजन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। इसके अलावा इस डील को धरातल पर उताने के लिए गलत और झूठे बयान भी जारी किए थे। सीसीआई ने इसी पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए कुल 26 पन्नों का आदेश जारी किया था। जिसके बाद उसके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। इसके अलावा हाईकोर्ट ने बीते दिनों में इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए निर्देश दिया था कि  मेजन फ्यूचर कूपन्स डील मामले में अमेरिकी कंपनी को मिली मंजूरी को रद्द करें।

वहीं, अमेजन द्वारा तथ्यों ओर बयानों को गलत तरीके पेश के करने के आरोप में कंपनी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। काफी लंबे समय की कार्रवाई के बाद अमेजन के खिलाफ अब कार्रवाई की गई है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस पूरे मामले को लेकर अमेजन की क्या कुछ प्रतिक्रिया रहती है। क्या अमेजन अपने बचाव में कोई तर्क पेश करता है या अपने खिलाफ  हुई कार्रवाई पर मूक बना रहता है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।