लोकतंत्र को लेकर कांग्रेसी नेता ने मोदी-शाह पर की टिप्पणी, जवाब मिला- ‘अमेरिका चले जा, यहां क्यों मर..’

udit raj trump

नई दिल्ली। अमेरिका में अश्वेत अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन जारी है। इसको देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, अगर प्रदर्शनकारी शांत नहीं बैठे, तो वो सड़कों पर सेना उतारने का आदेश दे देंगे। दूसरी ओर उन्होंने सभी राज्यों के गवर्नर से कहा है कि अपने राज्य में हिंसा रोकें और प्रदर्शनकारियों को लंबे वक्त तक जेल में डाल दें।

Donald Trump

इसपर ह्यूस्टन पुलिस के चीफ का एक बयान चर्चा बटोर रहा है, जहां उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सीधे कहा है कि अगर उनके पास कुछ सही बोलने के लिए नहीं है, तो चुप ही रहें। इसको लेकर भारत में कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि, “अमेरिका में एक पुलिस अधिकारी प्रेसीडेंट ट्रम्प को डाट देता है। कहता है कि अच्छा नही बोल सकते तो मुंह तो बंद रख सकते हो। यहां हो तो मोदी – शाह न जाने क्या कर दें। उसे कहते हैं असली जनतंत्र।”

udit raj tweet congress

कांग्रेसी नेता उदित राज के इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें कायदे से धो डाला है। प्रिया नाम की एक यूजर ने उदित राज के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि, “रोज तो आप जैसे कीड़े मकोड़े मोदी जी को गाली देते हो,अभी तक खुल्ले घूम रहे हो ना!”

वहीं एक और यूजर ने लिखा कि, “तो फिर अमेरिका चले जा यहां क्यों मर रहा है। वहां पर तेरे जैसे खटमल को पैर के नीचे आराम से दबा दिया जाता है यह भी याद रखना यहां कि खाकर यही की बुराई कर रहा है। आरक्षण छाप एक बात याद रखना वहां पर आरक्षण के कीड़े को तड़पा तड़पा कर मारा जाता है अगर वहां पर गलती से पहुंच गया वापस भी आ पाएगा।

UDIT

जे एम पटेल ने लिखा कि, कुत्तों को भोकने कि जितनी आज़ादी भारत में है, उतनी सायद दुनिया में कहीं नहीं है, वरना काफी देशद्रोही कुत्ते जेल में होते।

जयजीत ने लिखा कि, “तुम जिस चक्कर में लगे हो पूरा देश समझ रहा है,तुम अमेरिकी दंगों से आइडिया लेकर भारत में बगावत और दंगे कराने के मूड मे हो,लेकिन यह बात तुमने सच कही,यहा मोदी और अमित शाह हैं,अगर तुम्हारे उकसाने से ऐसा कुछ हुआ तो सबसे पहले तुम्हारे स्थान विशेष पर ही पुलिस की लाठी का दस्तक होगा।”

सुनील शर्मा ने लिखा कि, यहां तो भ्रष्टाचारी, चोर, नक्सलाइट आदि भी प्रधानमंत्री को कुछ भी बोलते रहते हैं

आपको बता दें कि अमेरिका में फैले दंगे पर ट्रंप के बयान पर ह्यूस्टन पुलिस के प्रमुख आर्ट एवेकेडो ने देश में मौजूदा हालात पर बात की। इस दौरान उन्होंने साफ कहा, ‘..मैं अमेरिका के राष्ट्रपति को पूरे देश की पुलिस की तरफ से कह देना चाहता हूं कि अगर आपके पास कुछ ठोस कहने को नहीं है, तो अपना मुंह बंद रखें।’