अम्फान तूफान से निपटने को लेकर भारत की सक्रियता की संयुक्त राष्ट्र ने की तारीफ

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भारत के साथ बांग्लादेश में आए चक्रवाती तूफान में मारे गए लोगों के प्रति शोक प्रकट करते हुए बड़ी तबाही को रोकने के लिए सराहना की है।

Avatar Written by: May 25, 2020 5:17 pm

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच भारत में आए अम्फान तूफान को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने भारत की तारीफ की है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भारत के साथ बांग्लादेश में आए चक्रवाती तूफान में मारे गए लोगों के प्रति शोक प्रकट करते हुए बड़ी तबाही को रोकने के लिए सराहना की है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के सरकारी सक्रियता ने बड़ी तबाही होने से रोक लिया।

united_nations

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘भारत और बांग्लादेश में अम्फान चक्रवात के कारण हुई तबाही और लोगों की मौत को लेकर दुखी हूं। उन लोगों के प्रति गहरी संवेदना है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और आपदा के कारण प्रभावित और घायल होने वाले लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

गुतारेस ने तूफान से पहले लोगों को सुरक्षित करने के लिए की गई तैयारियों और उसके तुरंत बाद की जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकारों, पहले उत्तरदाताओं और समुदायों की प्रशंसा की। साथ ही कहा कि यूएन ऐसे प्रयासों में सहायता देने के लिए हमेशा तैयार रहता है। यूएन महासचिव ने कोविड-19 महामारी के साथ-साथ चक्रवात के कारण हुई तबाही झेलने वाले भारत और बांग्लादेश की जनता के साथ एकजुटता प्रकट की।

UN Chief Antonio Guterres

पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के चक्रवात प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया था। इस दौरान पीएम ने बताया कि अम्फान चक्रवात से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल की तुरंत मदद के लिए केंद्र सरकार ने 1000 करोड़ का पैकेज जारी किया है। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार तूफान से प्रभावित हुए लोगों के साथ खड़े हैं।

बीते बुधवार को ही राज्य में अम्फान तूफान 160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दस्तक दी थी। उधर तूफान का असर कोलकाता तक देखा गया। जहां कोलकाता एयरपोर्ट के एक हिस्से में पानी भर गया है। लगभग 6 घंटे के तूफान से राज्य को भारी नुकसान का अंदेशा सीएम ने भी जताया है।