newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली : कोरोना से निपटने के लिए एक्शन में गृहमंत्री अमित शाह, बुलाई सर्वदलीय बैठक

सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में अमित शाह सभी दलों के नेताओं से दिल्ली में कोरोना को काबू में करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में चर्चा करेंगे।

नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कोरोनावायरस से निपटने के लिए सभी दलों के नेताओं से सुझाव लेने की तैयारी की है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। ये बैठक सुबह 11 से शुरू होगी। जिसमें भाजपा, कांग्रेस और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के प्रदेशस्तरीय नेता मौजूद रहेंगे।

Amit Shah Meeting Harshvardhan

दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने अमित शाह का संदेश मिलने पर बैठक में शामिल होने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि गृहमंत्री की ओर से जो मीटिंग बुलाई है उसमें दिल्ली की जनता के हित में सुझाव देंगे। आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में अमित शाह सभी दलों के नेताओं से दिल्ली में कोरोना को काबू में करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में चर्चा करेंगे।

Amit Shah Review Covid 19 Situation in delhi

गृहमंत्री अमित शाह रविवार को पूरी तरह एक्शन मोड में रहे। उन्होंने उप राज्यपाल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। इस दौरान दिल्ली में कोरोना की अधिक से अधिक टेस्टिंग कराने पर गृहमंत्री अमित शाह ने जोर दिया। वहीं चार-चार डॉक्टरों की तीन टीमें भी गठित हुई है। यह टीम दिल्ली में कोविड 19 के मद्देनजर कीं गईं सुविधाओं की पड़ताल कर जरूरी सिफारिशें सरकार तक पहुंचाएगी।

Amit Shah Review Covid 19 Situation in delhi

गृहमंत्री ने निजी अस्पतालों में कोविड के लिए आरक्षित 60 प्रतिशत बेडों के रेट तय करने का निर्देश दिया है। केंद्र सरकार की पहल पर रेलवे ने दिल्ली को पांच सौ रेल कोच में मौजूद आठ हजार बेड भी देने का फैसला किया है।

बता दें कि दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 41 हजार को पार कर गया है। इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर 1300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।