newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Parliament: संंसद में हुआ अमित शाह और चिदंबरम का आमना-सामना, गृह मंत्री को देख कांग्रेस सांसद ने जोड़े हाथ तो लोगों ने कहा- ‘हिसाब नक्की’

Parliament: न्यूज एजेंसी एएनआई ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम एक दूसरे को संसद में अभिवादन करते हुए। वहीं तस्वीर वायरल होने पर सोशल मीडिया पर लोगों के कमेंट की बाढ़ आई। यूजर्स इस फोटो पर जमकर मजे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। कई यूजर्स कांग्रेस सांसद चिदंंबरम की खिंचाई करते हुए दिखाई दे रहे है।

नई दिल्ली। संसद का बजट चल रहा है। एक तरफ जहां विपक्ष मंहगाई, बेरोजगारी, पेट्रोल-डीजल समेत कई मुद्दो को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। सरकार को घेरने के लिए हल्ला बोल रहे है।  इसी बीच संसद भवन से एक दिलचस्प तस्वीर सामने आई है। जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, संंसद संत्र के शामिल होने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah)और कांग्रेस सांसद और पूर्व गृह मंत्री पी.चिदंबरम (former Home Minister P Chidambaram) का सामना हो गया है। इस दौरान दोनों नेताओं ने मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर एक दूसरे का अभिवादन किया। बता दें कि दोनों नेताओं एक दूसरे के धुर विरोधी माने जाते है। लेकिन जैसे ही ये फोटो सामने आई लोग हैरत में पड़ गए और इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम एक दूसरे को संसद में अभिवादन करते हुए। वहीं तस्वीर वायरल होने पर सोशल मीडिया पर लोगों के कमेंट की बाढ़ आई। यूजर्स इस फोटो पर जमकर मजे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। कई यूजर्स कांग्रेस सांसद चिदंंबरम की खिंचाई करते हुए दिखाई दे रहे है।

लोगों की प्रतिक्रिया-

आपको बता दें कि एक वक्त था कि जब देश के गृह मंत्री चिदंबरम थे, उस वक्त अमित शाह गुजरात के गृहमंत्री थे। उन दिनों सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर केस काफी चर्चा में रहा था। जिसको लेकर काफी बवाल भी मचा हुआ था। तब केंद्र में यूपीए की सरकार थी। तत्कालीन यूपीए सरकार ने मामले की सीबीआई जांच के निर्देश दिए थे। इतना ही नहीं CBI ने इस मामले में 25 जुलाई 2010 को अमित शाह को गिरफ्तार किया था और उन्हें तीन महीने के लिए जेल में भी रहना पड़ा था। अमित शाह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकार दिया था।

Chidambaram

वहीं जब साल 2014 सत्ता में एनडीए की सरकार आई। नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने। उसके बाद 2019 लोकसभा में एक बार फिर प्रंचड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनी। एनडीए 2.0 में अमित शाह को गृह मंत्री बनाया गया। संयोग ऐसा हुआ कि आईएनएक्स मनी लॉन्ड्रिंग केस में पी चिदम्बरम का ना सामने आया। जिसके बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इतना ही नहीं चिदंबरम को 3 महीने से ज्यादा वक्त तक तिहाड़ जेल में रात गुजरानी पड़ी।