आखिरी चरण के मतदान से पहले सोमनाथ पहुंचे अमित शाह, की पूजा-अर्चना
लोकसभा चुनावों के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए प्रचार खत्म करने के अगले दिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को गुजरात स्थित सोमनाथ मंदिर में पूजा की। इस दौरान अमित शाह के साथ उनका पूरा परिवार मौजूद था।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए प्रचार खत्म करने के अगले दिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को गुजरात स्थित सोमनाथ मंदिर में पूजा की। इस दौरान अमित शाह के साथ उनका पूरा परिवार मौजूद था।
अमित शाह ने यहां रूद्राभिषेक किया और भगवान शिव की विधिवत पूजा-अर्चना की। दर्शन करने के बाद वह सीधे अहमदाबाद के लिए रवाना हुए।
वहीं शनिवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड स्थित बाबा केदारनाथ के दर्शन किए। पीएम मोदी ने केदारनाथ के पुनर्निर्माण और विकास कार्यों का जायजा भी लिया।
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सातवें और अंतिम चरण का मतदान रविवार 19 मई को होना है। वोटों की गिनती 23 मई को होगी।