पालघर मॉब लिंचिंग मामले में अब अमित शाह हुए सख्त, मांगी उद्धव ठाकरे से रिपोर्ट

इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री भी बेहद एक्टिव हो गए हैं। गृहमंत्रालय की तरफ से इस पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी गई है।

Avatar Written by: April 20, 2020 2:48 pm

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पालघर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना पर पूरे देश में उबाल है। लोग सोशल मीडिया पर जमकर इस घटना पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। इसी बीच पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की मॉब लिंचिंग की गाज दो पुलिसकर्मियों पर गिरी है।

Amit Shah and Uddhav Thackeray

इस पूरी घटना की तफ्तीश कर रहे कोंकण रेंज के आईजी ने कासा पुलिस स्टेशन के इंचार्ज और सेकेंड ऑफिसर को निलंबित कर दिया है। यहां उन्मादी भीड़ ने चोर होने के शक में अपने गुरु के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।

इस मामले में अब तक 101 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं अब इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री भी बेहद एक्टिव हो गए हैं। गृहमंत्रालय की तरफ से इस पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र की उद्धव सरकार से रिपोर्ट मांगी है। सूत्रों के मुताबिक, इस रिपोर्ट में पूछा गया है कि सरकार की ओर से इस आपराधिक मामले में क्या-क्या कार्रवाई अबतक की गई है ?

गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से बात कर आरोपियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की अपील की थी।

साथ ही इस मामले में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में साधुओं की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने हत्या पर नाराजगी जताई है। परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महराज ने ऐलान किया है कि लॉक डाउन के बाद नागाओं की फौज महाराष्ट्र के लिए कूच करेगी। नरेंद्र गिरी ने महाराष्ट्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि महराष्ट्र में रावण राज चल रहा है। हालांकि अबतक पुलिस इस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है और जो भी बाकी दोषी है उनपर भी शिकंजा कसने की तैयारी है।