newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पीएम और सीएम के बीच की बैठक में बोले अमित शाह-दुनिया में 2 लाख से अधिक मौतें, भारत में हालात बहुत बेहतर

अमित शाह ने पीएम के दिए जान भी और जहान भी मंत्र पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का कडाई से पालन हो। हमने सावधानीपूर्वक ट्रेड और इंडस्ट्री को कुछ छूट दी है। अमित शाह और पीएम के बोलने के बीच डीजी, आईसीएमआर ने एक प्रजेंटेशन दिया।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन की स्थितियों की समीक्षा और भविष्य की योजना तैयार करने के मकसद से मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस बैठक में मौजूद लोगों में राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अतिरिक्त गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और पीएमओ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी शामिल रहे। इस लॉकडाउन की अवधि के बीच सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की यह चौथी बैठक रही।

बैठक में सबसे पहले अमित शाह ने अपनी बात रखी। अमित शाह ने कहा कि जहां जहां लॉकडाउन भंग की घटनाएं हो रहीं है, उन्हें तुरंत रोकने का प्रयास करें। उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया में दो लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हुई है, उसकी अपेक्षा में भारत की स्थिति बहुत अच्छी है। अमित शाह ने कहा कि ये लंबी लड़ाई है, हमको धैर्यपूर्वक लड़ना है।

Amit shah

अमित शाह ने पीएम के दिए जान भी और जहान भी मंत्र पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का कडाई से पालन हो। हमने सावधानीपूर्वक ट्रेड और इंडस्ट्री को कुछ छूट दी है। अमित शाह और पीएम के बोलने के बीच डीजी, आईसीएमआर ने एक प्रजेंटेशन दिया।

Amit shah

इसके बाद पीएम मोदी ने अपनी बात रखी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये हमारा चौथा संवाद है। बीच-बीच में सभी मुख्यमंत्रियों से मेरी व्यक्तिगत बात होती रहती है। पीएम ने कहा कि हमारे सामूहिक प्रयासों का कुछ हद तक असर दिख रहा है। लॉकडाउन का प्रभाव पडा और हमें उसका लाभ भी मिला है।