Punjab: लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में बड़ी उथल-पुथल, अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए कैप्टन अमरिंदर

ध्यान रहे कि पंजाब विधानसभा चुनाव से पूर्व कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस को अलविदा कह दिया था। उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को त्यागपत्र सौंप दिया था । जिसमें उन्होंने कांग्रेस आलाकमान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। कथित तौर पर वे चरणजीत सिंह चन्नी को सीएण बनाने से नाराज थे, जिसके कैप्टन का कांग्रेस से मोहभंग हो गया और उन्होंने अपनी राह अलग कर ली।

सचिन कुमार Written by: September 19, 2022 6:41 pm

नई दिल्ली। पंजाब की राजनीति से आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। कैप्टन के साथ उनके कई समर्थक बीजेपी में शामिल हुए हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कैप्टन ने बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया था। जिसके बाद पंजाब की राजनीति में तरह-तरह के मायने निकाले जाने लगे थे। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी पंजाब लोकदल का बीजेपी में विलय करा दिया है। ध्यान रहे कि किरण रिजिजू और नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में कैप्टन ने बीजेपी का दामन थामा है।  बीजेपी में शामिल होने के बाद कैप्टन ने मीडिया से बातचीत के दौरन कहा कि हमारी विचारधारा और बीजेपी की विचारधारा में काफी समरूपता है, जिसको ध्यान में रखते हुए हमने बीजेपी का दामन थामने का फैसला किया है। बहरहाल, अब आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी उन्हें कौन सा पद देती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

ध्यान रहे कि पंजाब विधानसभा चुनाव से पूर्व कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया था। उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को त्यागपत्र सौंप दिया था । जिसमें उन्होंने कांग्रेस आलाकमान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। कथित तौर पर वे कांग्रेस द्वारा चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाने से नाराज थे, जिससे कैप्टन का कांग्रेस से मोहभंग हो गया और उन्होंने अपनी राह अलग कर ली।

बता दें कि कांग्रेस से अलहदा होने के बाद कैप्टन ने पंजाब लोकदल नाम की पार्टी गठित की थी। विगत विधानसभा चुनाव में कैप्टन की पार्टी पंजाब लोकदल और बीजेपी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन आम आदमी पार्टी की लहर के आगे दोनों ही दल चुनाव में निढाल हो गए। जिसका नतीजा हुआ कि आम आदमी पार्टी पंजाब में अपनी सरकार बनाने में कामयाब रही।

कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी में शामिल

ध्यान रहे कि कैप्टन के रूप में बीजेपी के हाथ बड़ी गोटी लगी है। चूंकि, बीजेपी के पास पंजाब में कोई बड़ा चेहरा नहीं था, जो कि अब उन्हें कैप्टन अमरिंदर सिंह के रूप में मिल चुका है, वो भी लोकसभा चुनाव से पहले, जिसका फायदा उन्हें आगामी दिनों में मिलेगा। बता दें कि बीते दिनों दिल्ली दौरे पर आए कैप्टन ने जब पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात की थी। तभी इस बात के कयास तेज हो गए थे कि वे आगामी दिनों में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, जो कि अब परिलक्षित हो चुकी है। बहरहाल, अब जब कैप्टन बीजेपी का दामन थाम चुके हैं, तो आगामी दिनों में पार्टी उन्हें किस बड़े पद की जिम्मेदारी सौंपती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Latest