
नई दिल्ली। महाकुंभ प्रयागराज में हुई दुर्घटना के बाद भी श्रद्धालुओं के जोश में कोई कमी नहीं आई है। मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में डुबकी लगा रहे हैं। वहीं अखाड़ों के अमृत स्नान की प्रक्रिया भी जारी है। एक-एक कर सभी अखाड़ों के महामंडलेश्वर, संत और नागा साधु अमृत स्नान के लिए संगम तट पर पहुंच रहे हैं। संतों और आम श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की जा रही है। आज अभी तक लगभग 5 करोड़ लोग संगम स्नान कर चुके हैं।
VIDEO | Maha Kumbh 2025: Seers of Maha Nirmani Akhara arrive at Sangam for Amrit Snan on the occasion of Mauni Amavasya.#MahaKumbh2025 #MahaKumbhWithPTI
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/BcZWZSJf6Q
— Press Trust of India (@PTI_News) January 29, 2025
अभी तक जूना अखाड़ा, निर्वाणी अखाड़ा, अखिल भारती श्री पंच निर्वाणी अखाड़ा, पंच दशनाम, पंचायती महा निर्वाण अखाड़ा का अमृत स्नान संपन्न हो गया है। जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज ने संगम में अमृत स्नान के बाद कहा, यह शुभ अवसर 144 साल बाद आया है और मैं पवित्र डुबकी लगाकर अभिभूत महसूस कर रहा हूं। भारत की एकता, अखण्डता, लोगों के कल्याण और विश्व में शांति के लिए मैंने पवित्र डुबकी लगाई है।
Hours after the stampede at Prayagraj Kumbh which reportedly claimed multiple lives, rose petals being showered from chopper. pic.twitter.com/hU1xpJ4rIZ
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) January 29, 2025
अवधेशानंद गिरी जी ने महाकुंभ में श्रद्धालुओं से अपील की है कि जो जिस घाट पर है वहीं पर स्नान कर ले। इसी के साथ करोड़ों की भीड़ के बावजूद प्रशासन द्वारा अच्छी व्यवस्था के लिए उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस ऐतिहासिक महाकुंभ में अद्भुत व्यवस्थाएं की हैं।
Prayagraj, Uttar Pradesh: A large crowd of devotees take a holy dip on the occasion of Mauni Amavasya at #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/7kxCrm1zcf
— IANS (@ians_india) January 29, 2025
आपको बता दें कि हादसे के बाद हालात के मद्देनजर सुबह अखाड़ा परिषद ने अमृत स्नान ना करने का फैसला किया था मगर स्थिति सामान्य होने के बाद अब अमृत स्नान की प्रक्रिया चल रही है। दूसरी तरफ, कुंभ मेला एसएसपी राजेश द्विवेदी का कहना है कि कोई भगदड़ नहीं हुई थी अत्यधिक भीड़भाड़ थी जिसके कारण कुछ श्रद्धालु घायल हो गए थे। स्थिति नियंत्रण में है, किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। मेरी श्रद्धालुओं से अपील है कि जो घाट उनके लिए खुले हैं, वहां आराम से स्नान करें।
#WATCH प्रयागराज: कुंभ मेला SSP राजेश द्विवेदी ने कहा, “कोई भगदड़ नहीं हुई, अत्यधिक भीड़भाड़ थी जिसके कारण कुछ श्रद्धालु घायल हो गए… किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। मेरी श्रद्धालुओं से अपील है कि जो घाट उनके लिए खुले हैं, वहां आराम से स्नान करें। अमृत स्नान जल्द ही शुरू होने वाला… pic.twitter.com/6Rf2tXEwlF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2025