Uttarakhand: नेताओं के घर तक पहुंची कांग्रेस में मची रार, पूर्व CM हरीश रावत पर उनके बेटे ने ही साधा निशाना

वो आगे ये भी लिखते हैं कि मेरे पिता मेरे इस चिंतन और विचार से परेशान रहते हैं। शायद उन्होंने मेरी बातें एक नेता के नजरिए से सुनीं और मुझे बेकार समझा। आनंद के इस फेसबुक पोस्ट पर अब तक उनके पिता हरीश रावत की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Avatar Written by: May 8, 2022 7:04 am
anand rawat 2

हलद्वानी। उत्तराखंड में बीते दिनों हुए विधानसभा चुनाव के दौरान आपसी गुटबाजी खुलकर सामने आई थी। अब पार्टी का झगड़ा तो फिलहाल शांत है, लेकिन नेताओं के घर में उन्हें लेकर घमासान मचता दिख रहा है। पूर्व सीएम हरीश रावत पर उनके बेटे आनंद रावत ने तीखा हमला बोला है। आनंद ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली। इस पोस्ट में अपने पिता के साथ राज्य के तमाम नेताओं पर भी सवाल खड़े किए हैं। आनंद का कहना है कि नेता जन्मदिन की बधाई और शोक संवेदना जताने में ही व्यस्त रहते हैं। आनंद के इस पोस्ट पर तमाम लोगों ने उनका समर्थन भी किया है।

anand rawat fb post

अपने फेसबुक पोस्ट में आनंद रावत ने कहा है कि राज्य के युवाओं के लिए स्किल और कम्युनिकेशन में सफलता जरूरी है। उन्होंने लिखा है कि आईटीआई और पॉलीटेक्निक से निकलने वाले युवाओं के लिए बेहतर संभावनाएं तलाशी जानी चाहिए। उन्होंने केरल की तर्ज पर भी रोजगार देने की बात कही है। फिर उन्होंने सवाल उठाया है कि रोजगार के मौके आखिर कौन देगा। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रहे आनंद ने फिर लिखा कि आपके नेता अपने समर्थकों को उनके जन्मदिन पर बधाई या किसी परिचित के शोक संदेश वाले पोस्ट करने में ही व्यस्त रहते हैं और आप उनके ऐसे कामकाज से खुश हैं।

harish rawat

इसके ठीक बाद आनंद ने अपने पिता हरीश रावत का नाम लिया है। उनके अलावा किशोर उपाध्याय, विनोद कंडारी, सुमित हृदयेश और ऋतु खंडूड़ी के नाम भी उन्होंने लिखे हैं। आनंद ने लिखा है कि इन सबके फेसबुक पर आपको ऐसी ही पोस्ट दिखेंगी। राज्य के हित की चिंता के बारे में कुछ नहीं मिलेगा। वो आगे ये भी लिखते हैं कि मेरे पिता मेरे इस चिंतन और विचार से परेशान रहते हैं। शायद उन्होंने मेरी बातें एक नेता के नजरिए से सुनीं और मुझे बेकार समझा।