Anil Deshmukh Case: अनिल देशमुख की बढ़ी मुश्किलें, CBI-ED के बाद अब इनकम टैक्स का छापा

Anil Deshmukh Case: ईडी के कई बार बुलाने पर भी देशमुख पूछताछ में शामिल नहीं हो रहें थे। मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह और बर्खास्त किए गए पुलिस अफसर सचिन वाजे ने भी अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए थे। ऐसा कहा गया था कि देशमुख ने वाजे को मुंबई के बारों/पब से 100 करोड़ रुपये की उगाही करने के लिए कहा था।

रितिका आर्या Written by: September 17, 2021 4:25 pm
Anil Deshmukh

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें खत्म होने की बजाय लगातार बढ़ती जा रही है। पहले सीबीआई फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बाद अब शुक्रवार को उनके यहां इनकम टैक्स (आयकर) विभाग ने छापेमारी की है। देशमुख पर टैक्स चोरी का आरोप है। मिली जानकारी के मुताबिक, नागपुर के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी हुई है। आयकर विभाग ने शक जताया है कि जो संस्थाएं और ट्रस्ट अनिल देशमुख या उनके परिवार के सदस्यों से संबंध रखते हैं वो टैक्स चोरी में शामिल हैं। बता दें, पहले ही अनिल देशमुख से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामलों में सीबीआई और ईडी की जांच चल रही है। इसके लिए कई बार अनिल देशमुख के ठिकानों पर सीबीआई और ईडी छापेमारी भी कर चुका है।

IT

देशमुख पर लगे मनी लॉन्ड्रिंग के भी आरोप

ईडी की मानें तो, देशमुख और उनका परिवार प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से 13 संस्थाओं के मालिक हैं।
ईडी द्वारा तैयार की गई चार्जशीट में ये कहा गया है कि फर्जी कंपनियों के माध्यम से इनमें करोड़ रुपये आए। अनिल देशमुख से जुड़े एक ट्रस्ट में दिल्ली की एक फर्म से चार करोड़ के करीब रुपये डोनेशन के रूप में मिले थे। मामले को लेकर ईडी ने चार्जशीट दायर कर दी है जिसकी जांच भी की जा रही है।

Anil Deshmukh HM Maharashtra

पूछताछ में शामिल नहीं हुए देशमुख

ईडी के कई बार बुलाने पर भी देशमुख पूछताछ में शामिल नहीं हो रहें थे। मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह और बर्खास्त किए गए पुलिस अफसर सचिन वाजे ने भी अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए थे। ऐसा कहा गया था कि देशमुख ने वाजे को मुंबई के बारों/पब से 100 करोड़ रुपये की उगाही करने के लिए कहा था।