Ankita Murder Case: CM धामी के आश्वासन के बाद अंकिता भंडारी का हुआ अंतिम संस्कार

Ankita Murder Case: वहीं अंकिता हत्याकांड में DIG गढ़वाल रेंज के.एस. नगन्याल ने कहा कि, ”आरोपियों के खिलाफ अधिक से अधिक साक्ष्य संकलित कर जल्द से जल्द आरोप पत्र हम न्यायालय को भेजेंगे। मामले की जांच के लिए एक SIT भी गठित कर दी गई है। हमारा ध्यान है कि मामले में किसी भी प्रकार का कोई भी साक्ष्य नहीं छुटे।”

Avatar Written by: September 25, 2022 6:56 pm
Ankita Bhandari

नई दिल्ली। भारी बवाल के बीच उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी का आज आखिरकार अंतिम संस्कार कर दिया गया है। श्रीनगर के NIT घाट पर अंकिता का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। साथ ही हजारों की संख्या में लोग में भी मौके पर मौजूद रहे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के भरोसा के बाद अंकिता भंडारी के परिजन अंतिम संस्कार को राजी हुए। आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने परिवारवालों की सभी मांगों को मानने को तैयारी हो गई। धामी सरकार ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट समेत सभी मांगों को मान लिया है। जिसके बाद पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर के NIT घाट पर अंकिता का अंतिम संस्कार कर दिया गया। आपको बता दें कि अंकिता भंडारी मामले में पुलिस ने रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य (Pulkit Arya) समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

वहीं अंकिता हत्याकांड में DIG गढ़वाल रेंज के.एस. नगन्याल ने कहा कि, ”आरोपियों के खिलाफ अधिक से अधिक साक्ष्य संकलित कर जल्द से जल्द आरोप पत्र हम न्यायालय को भेजेंगे। मामले की जांच के लिए एक SIT भी गठित कर दी गई है। हमारा ध्यान है कि मामले में किसी भी प्रकार का कोई भी साक्ष्य नहीं छुटे।”

इससे पहले अंकिता भंडारी के परिवारवालों ने बेटी का अंंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था। इतना ही नहीं अंकिता के परिवारवालों के साथ आक्रोशित लोगों ने ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे को जाम कर दिया था। लोगों ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। गौरतलब है कि अंकिता हत्याकांड में बीजेपी ने सख्त एक्शन लिया। बीजेपी ने आरोपी पुलकित के पिता पिता विनोद आर्य को पार्टी से बाहर कर दिया था।