newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rape In Bengal: ममता बनर्जी के राज में एक बार फिर रेप का आरोप, इस बार भी नदिया जिले में हुई घटना

इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि पुलिस ये नहीं बता रही है कि उसने जिन लोगों को हिरासत में लिया है, उनमें आरोपी है या नहीं। एक पुलिस अफसर के मुताबिक लड़की के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है, लेकिन उसके पिता इससे संतुष्ट नहीं हैं।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक और लड़की से कथित रेप और उसकी हत्या का आरोप घरवालों ने लगाया है। ये मामला धनतला का है। लड़की नाबालिग थी। वो अपने रिश्तेदार के घर फांसी पर लटकी मिली। लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी से रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई। इससे पहले नदिया के ही हांशखाली इलाके में टीएमसी नेता के बेटे और उसके दोस्तों पर लड़की से गैंगरेप का आरोप लगा था। उस लड़की की भी मौत हो गई थी। हांशखाली मामले की जांच कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीबीआई को दी है।

धनतला में हुई घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि लड़की के पिता की तहरीर पर जांच चल रही है। पुलिस के मुताबिक लड़की की उम्र करीब 15 साल थी। उसके पिता ने आरोप लगाया है कि रिश्तेदार ने ही उससे रेप कर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि पुलिस ये नहीं बता रही है कि उसने जिन लोगों को हिरासत में लिया है, उनमें आरोपी है या नहीं। एक पुलिस अफसर के मुताबिक लड़की के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है, लेकिन उसके पिता इससे संतुष्ट नहीं हैं। स्थानीय कोर्ट ने दोबारा पोस्टमॉर्टम कराने की अर्जी मंजूर कर ली है।

mamata-banerjee

इस बीच, नदिया में हुई इस दूसरी घटना पर सीएम ममता बनर्जी या सत्ताधारी तृणमूल की तरफ से कोई बयान अब तक नहीं आया है। इससे पहले हांशखाली की घटना पर ममता ने सवाल खड़े किए थे। ममता ने उस वक्त कहा था कि आरोप लगाने वाले बताएं कि कैसे पता कि ये रेप का केस है। ममता ने ये भी कहा था कि हो सकता है कि लड़की पहले से ही प्रेग्नेंट हो। उन्होंने ये भी कहा था कि अगर कोई लड़का-लड़की रिलेशनशिप में होते हैं, तो उनके बीच शारीरिक संबंधों को सरकार भला कैसे रोक सकती है।