राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका!

राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। सोमवार को गुजरात कांग्रेस के एक और विधायक ने इस्तीफा दे दिया है। गुजरात में अब इस्तीफा देने वाले विधायकों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है।

Avatar Written by: March 16, 2020 11:16 am

नई दिल्ली। राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। सोमवार को गुजरात कांग्रेस के एक और विधायक ने इस्तीफा दे दिया है। गुजरात में अब इस्तीफा देने वाले विधायकों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। रविवार को कांग्रेस के चार विधायकों ने इस्तीफा दिया था। जिसे विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने स्वीकार कर लिया था।

rahul sonia

कांग्रेस विधायक मंगल गामित ने सोमवार सुबह इस्तीफा दे दिया। गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ी बगावत सामने आ रही है। एक के बाद एक पार्टी के विधायक इस्तीफा दे रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा गुजरात राज्यसभा चुनाव के लिए तीसरा उम्मीदवार मैदान में उतारे जाने के साथ कांग्रेस की धड़कनें बढ़ गई हैं।

mangal gamit

गौरतलब है कि गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों के लिए मतदान 26 मार्च को होगा। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन भाजपा की ओर से तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। अभय भारद्वाज और रमीला बेन बारा के साथ तीसरे उम्मीदवार के रूप में नरहरि अमीन ने नामांकन दाखिल किया। वहीं कांग्रेस की ओर से शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी ने नामांकन पत्र भरा। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है।

gujrat congress

बता दें 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में इस वक्त भाजपा के पास कुल 103, जबकि कांग्रेस के पास 73 विधायक मौजूद हैं। और ये जोड़ तोड़ इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि राज्यसभा के उम्मीदवार को जीतने के लिए 37 वोटों की जरूरत होगी। दोनों पार्टियों के पास दो सीटें जीतने के लिए पर्याप्त बल है। कांग्रेस उम्मीद कर रही है कि निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी उनके उम्मीदवार के लिए ही वोट करने वाले हैं। और राज्यसभा की चार सीटों में से फिलहाल भाजपा के पास तीन और कांग्रेस के पास 1 सीट मौजूद है।