कोरोनावायरस : सूरत में संक्रमण के चलते एक और मौत, भारत में 7 हुआ आंकड़ा

कोरोनावायरस से संक्रमित एक 67 वर्षीय बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई है। ये मामला गुजरात के सूरत का है। देश में ये कोरोना वायरस से सातवीं मौत है, जबकि गुजरात में कोरोना से होने वाली ये पहली मौत है।

Avatar Written by: March 22, 2020 4:31 pm
corona virus

सूरत। कोरोनावायरस से संक्रमित एक 67 वर्षीय बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई है। ये मामला गुजरात के सूरत का है। देश में ये कोरोना वायरस से सातवीं मौत है, जबकि गुजरात में कोरोना से होने वाली ये पहली मौत है। आपको बता दें कोरोना से पीड़ित ये शख्स दिल्ली और जयपुर से ट्रेन से यात्रा कर सूरत आया था। मरीज पहले से ही किडनी और अस्थमा की बीमारी से जूझ रहा था।

Corona Virus

 

आपको बता दें कि कोरोनावायरस से मुंबई में भी संक्रमित एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई है। कोरोना से संक्रमण के बाद मुंबई में मौत का यह दूसरा मामला है। मुंबई के अलावा बिहार के पटना में 38 साल के एक शख्स की भी संक्रमण के कारण मौत हुई है।

coronavirus vaccine covid 19

आपको बता दें कि रविवार को जान गंवाने वाले शख्स की तबीयत बिगड़ने पर 19 मार्च को मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था। 19 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराए गए इस मरीज को डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और हृदय रोग की परेशानी भी थी। 19 मार्च से ही उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी और 21 मार्च की रात करीब 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। कहा ये भी जा रहा है कि शनिवार से ही उन्हें सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

coronavirus in india

इससे पहले 16 मार्च को मुंबई के कस्तूरबा गांधी अस्पताल में भी एक 64 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई थी। जानकारी के अनुसार 64 साल के बुजुर्ग दुबई से लौटे थे और मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें हिंदुजा से कस्तूरबा अस्पताल में शिफ्ट कराया गया था। उनके बेटे और पत्नी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक मार्च को पुणे के पति-पत्नी और उनकी बेटी दुबई से मुंबई लौटे थे। मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उन्होंने पुणे तक के लिए टैक्सी बुक की। बाद में पति-पत्नी और उनकी वायरस की चपेट में पाए गए। उसी टैक्सी से यात्रा करने वाले दो लोग और ड्राइवर इसकी चपेट में आ गए। इस तरह से एक ही टैक्सी में होने की वजह से पांच लोग संक्रमित हो गए।