newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ghaziabad: गाजियाबाद में दिखा एक और श्रीकांत त्यागी, सोसाइटी के लोगों के साथ की गुंडागर्दी, CCTV में कैद हुआ मामला

Ghaziabad: दबंगो द्वारा सोसायटी के लोगो के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। गुंडई का ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद भी हो गया। गौरतलब है, कि गाजियाबाद के थाना विजयनगर क्षेत्र के क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी में रहने वाले ओम प्रकाश और उसके साथी जो कि दबंग प्रवृत्ति के है

नई दिल्ली। गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक के कोसमोस गोल्डन हाईट्स में एक बार फिर गुंडागर्दी देखने को मिली है।ओम प्रकाश नाम के व्यक्ति ने गुंडों के साथ सोसाइटी के निवासियों पर जानलेवा हमला किया। ओम प्रकाश नामक ये हमलावर इसी सोसाइटी में रहता है। दबंगो द्वारा सोसायटी के लोगों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। गुंडई का ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद भी हो गया है। गौरतलब है, कि गाजियाबाद के थाना विजयनगर क्षेत्र के क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी में रहने वाले ओम प्रकाश और उसके साथी जो कि दबंग प्रवृत्ति के है, उन्होंने सोसायटी में ही रहने वाले अन्य लोगों के साथ मारपीट की है। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘ओम प्रकाश ने झगड़े के दौरान अपने लाइसेंसी हथियार का भी इस्तेमाल किया। लोगों से मारपीट करने के बाद सभी दबंग मौके से फरार हो गए।’ बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला सोसाइटी के इलेक्शन ऑफिसर के साथ हुई अभद्रता से शुरू हुआ था।

जिस समय ओमप्रकाश और उसके साथी इलेक्शन ऑफिसर से अभद्रता कर रहे थे, तभी सोसाइटी के अन्य लोग इसका विरोध करने लगे। इसके बाद ओम प्रकाश और उसके साथी सोसायटी में ही रहने वाले लोगो पर टूट पड़े। इस झगड़े में कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गयी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले मे पुलिस ने कहा कि ‘आकाश भुजंग की तहरीर के आधार पर 4 लोगों की गिरफ्तारी की गई है जिसमें पवन शर्मा, शिवम, तरूण शर्मा, ओम प्रकाश शामिल हैं। अन्य लोगों की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है।’

इससे पहले नोएडा के सेक्टर 93-बी की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी से भी गुंडागर्दी की खबर आई थी। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में श्रीकांत त्यागी नाम का एक व्यक्ति एक महिला से गाली-गलौज और हाथापाई करता नजर आ रहा था, जिसे बीजेपी के किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बताया जा रहा है। इस मुद्दे ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।