newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: मदनपुर खादर में अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल, टीम पर हुआ पथराव, हिरासत में अमानतुल्ला खान

Madanpur Khadar: इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग बुलडोजर चलाने के विरोध में सड़कों पर उतर आए और जमकर बवाल भी काटा। इतना ही नहीं अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने गई टीम पर पत्थरबाजी भी गई। वहीं, पुलिस टीम पर भी पथराव किया गया है।

नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से दिल्ली नगर निगम की ओर से लगातार अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को करोलबाग , रोहिणी में अस्थाई निर्माण के खिलाफ बुलडोजर चलाया जा रहा है। वहीं मदनपुर खादर में अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर जमकर बवाल देखने को मिला। मदनपुर खादर में उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया है, जब स्थानीय लोग इस कार्रवाई का विरोध करने पहुंचे। उधर आम आदमी पार्टी इस मामले पर राजनीति करने से बाज नहीं आई। बता दें कि स्थानीय लोगों के इस विरोध प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान भी शामिल रहे।


लेकिन इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग बुलडोजर चलाने के विरोध में सड़कों पर उतर आए और जमकर बवाल भी काटा। इतना ही नहीं अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने गई टीम पर पत्थरबाजी भी गई। वहीं, पुलिस टीम पर भी पथराव किया गया है। जिसका वीडियो भी सामने आया है।  आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और ओखला विधायक अमानतुल्लाह दिल्ली पुलिस से नोकझोंक भी करते नजर आए।

वहीं पुलिस ने अमानतुल्लाह खान समेत उनके दो-तीन समर्थकों को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि इससे पहले भी अमानतुल्लाह शाहीन बाग में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चल रही कार्रवाई को रोकने की कोशिश करने पहुंचे थे। लेकिन अमानतुल्लाह को सरकारी काम में रूकावट डालना उनका महंगा पड़ गया था।  दक्षिणी द‍िल्‍ली के मेयर मुकेश सूर्यान की ओर से एसडीएमसी कम‍िश्‍नर को चिट्ठी ल‍िखकर न‍िर्देश द‍िया था क‍ि वह सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में आप व‍िधायक अमानतुल्‍लाह खान के ख‍िलाफ एफआईआर दर्ज करवाएं।