newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

National Self Union: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार की अपील, कहा- भारत में भाईचारा बना के रखें

National Self Union: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन के राष्ट्रीय मुस्लिम मंच से डॉ इंद्रेश कुमार सिंह ने राजनेताओं और धर्मगुरुओं से भी आग्रह किया कि वह भारत में भाईचारा बनाकर रखें।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक के संगठन राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के मार्गदर्शक डॉ इंद्रेश कुमार सिंह ने सोमवार को देवास स्थित हजरत हाजी वारिस अली शाह की दरगाह की जियारत के बाद कहा कि अमन शांति और मोहब्बत भारत की पहचान है। यह शांति और अमन बना रहना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता राजनेता और धर्मगुरुओं से अपील की कि वह आपसी भाईचारे को मजबूत करने की कोशिश करें। देवा दरगाह की जियारत के बाद डॉक्टर इंद्रेश कुमार ने कहा कि हिंदुत्व सनातन और हिंदुस्तान की हिंदुस्तानियत का यही पैगाम है कि हम अपने धर्म पर अमल करें, उसको माने और दूसरों के मजहब का सम्मान करें। इसमें कोई भी दखलअंदाजी ना करें। जनता को संबोधित करते हुए कहा- हो सके तो हम एक दूसरे के कार्यक्रमों में शिरकत करें ताकि एक हिंद अखंड हिंद जय हिंद बन सके। बापू सुभाष और पटेल को चुनते यो यह बटवारा नही होता।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन के राष्ट्रीय मुस्लिम मंच से डॉ इंद्रेश कुमार सिंह ने राजनेताओं और धर्मगुरुओं से भी आग्रह किया कि वह भारत में भाईचारा बनाकर रखें। धर्म के नाम पर और नौकरी के नाम पर होने वाली हिंसा को खत्म करें। भारत को भारत बनाकर रखें और भारत को शांति और भाईचारे का मुल्क बनाकर रखें। इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि यहां से पत्थर न चले आगजनी ना हो। भारत भूखे को खाना देने वाला और जिसका कोई नहीं है उसको गला लगाने वाला बने। इसलिए यहां का पैगाम मोहब्बत ही होना चाहिए उन्होंने कहा कि भारत में शांति भाईचारे का मुल्क है वह बना रहना चाहिए।