Brain Challenge: क्या आप भी पहेलियों को सुलझाने में दिलचस्पी रखते हैं, तो बताइए तस्वीर में हजारों संतरों के बीच खरबूज कहां हैं?

Brain Challenge: जानकारी के लिए बता दें कि ये एक ऑप्टिकल इल्यूजन है। आज के इस टेस्ट में फोटो के बीच छिपे हजारों संतरों के बीच एक कटा हुआ खरबूज का हिस्सा आपको ढूंढकर बताना है।

Avatar Written by: September 23, 2022 3:53 pm

नई दिल्ली। बीते दिनों से सोशल मीडिया में एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। हर तस्वीर की तरह ये तस्वीर भी पहेलियों व गुत्थी सुलझाने वाली है। इस तस्वीर में छिपे हुए खरबूजे के बारे में लोगों से पूछा जा रहा है और इस खरबूज को ढूंढ़ने में लोगों के जमकर पसीने छूट रहे हैं। इस फोटो में आपको 10 सेकेंड के अंदर ही फोटो में छिपे खरबूज को ढूंढ़ कर बताना है। जानकारी के लिए बता दें कि ये एक ऑप्टिकल इल्यूजन है। आज के इस टेस्ट में फोटो के बीच छिपे हजारों संतरों के बीच एक कटा हुआ खरबूज का हिस्सा आपको ढूंढकर बताना है। इसको डिजाइन करने वाले ने बहुत ही होशयारी से इसको तस्वीर में छुपा कर रखा है। इसको यदि इसको आप 10 सेकेंड के अंदर ढूंढने में सफल हो जाते हैं तो हम मान लेंगे कि आप नजर व दिमाग दोनों से ही तेज हैं। एक हिसाब से इस फोटो में जो लोग बाज जैसी तेज नजर रखने का दावा करते हैं वो भी इसमें अपनी हार मानते हुए नजर आ रहे हैं।

फोटो को आपने अब तो ध्यान से देख लिया होगा। क्या आप अब तक इसमें खरबूज के हिस्से को ढूंढ पाए हैं? अगर अब तक भी नहीं ढूंढ पाए हैं तो एक बार फिर से इस फोटो को ध्यान से देखिए। इसके लिए आपको एक बार फिर से 10 सेकेंड का समय दिया जाता है। जानकारी के मूताबिक आज तक की गई रिसर्च में दावा किया गया है कि पहेलियों को सुलझाने में जो लोग दिलचस्पी दिखाते हैं, उनका आईक्यू लेवल अन्य लोगों के मुकाबले मजबूत होता है। ऐसी पहेलिया आपके दिमाग की कसरत कराते हैं। ऐसे में आपका फोकस लेवल बढ़ जाता है। अगर अब तक आप फोटो में छिपे खरबूज को नहीं देख पाए तो चलिए अब आपको निचे दी गई फोटो में बताते हैं कि आखिर तरबूज कहां है।

तस्वीर में छिपा है जवाब