newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Arijit Singh Show: कोलकाता में नहीं मिली अरिजीत सिंह को अपना कंसर्ट करने की इजाजत, TMC पर बरसी BJP, कहा- डर गई दीदी…!

ध्यान रहे, गत दिनों कोलकाता फिल्म फेस्टिवल के दौरान अरिजीत ने गेरुआ रंग का गाना गाया था, जिसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान सहित कई अन्य कलाकारों ने शिरकत की थी। ध्यान रहे, शाहरुख खान के पठान फिल्म में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के भगवा बिकिनी पहने जाने की वजह से हिंदुओं संगठनों द्वारा फिल्म का विरोध किया जा रहा है।

नई दिल्ली। कोलकाता में सुप्रषिद्ध गायक अरिजीत सिंह का कंसर्ट आगामी 18 फरवरी को होना था, लेकिन इसे रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की अनुमति नहीं मिलने की वजह से इस कंसर्ट को रद करना पड़ा। हालांकि, पुलिस ने क्यों कंसर्ट आयोजित करने की इजाजत नहीं दी, इसे लेकर कोई समुचित जानकारी प्रकाश में नहीं आई है। सभी लोग इसकी अलग-अलग तरह से व्यख्या कर रहे हैं। वहीं, पूरे मसले को लेकर सियासी मोर्चे पर सियासत भी गरमा गई है। बता दें कि अरिजीत के कंसर्ट को अनुमति नहीं मिलने की वजह से बीजेपी और टीएमसी आमने-सामने आ चुकी है। बीजेपी ने सीएम ममता बनर्जी को सवालिया कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि दीदी गेरुआ रंग से डर गई है, इसलिए कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी गई।

ध्यान रहे, गत दिनों कोलकाता फिल्म फेस्टिवल के दौरान अरिजीत ने गेरुआ रंग का गाना गाया था, जिसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान सहित कई अन्य कलाकारों ने शिरकत की थी। ध्यान रहे, शाहरुख खान की पठान फिल्म में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के भगवा बिकिनी पहने जाने की वजह से हिंदुओं संगठनों द्वारा फिल्म का विरोध किया जा रहा है। बता दें कि इन तमाम विरोध प्रदर्शन के बीच जब बीते दिनों शाहरुख कोलकाता में आयोजित फिल्म फेस्टिवल कार्यक्रम में शामिल हुए थे, तो उनके चेहरे पर बिल्कुल भी इन विरोधों की तासीर नहीं दिखी थी।


आपको बता दें कि कोलकाता में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में अरिजीत सिंह ने गेरुआ रंग गाना गया था, जिस लेकर बीजेपी सीएम ममता पर हमला बोलते हुए कह रही है कि दीदी गेरुआ रंग से डर गई है, इसलिए कार्यक्रम की मंजूरी नहीं दी है, लेकिन टीएमसी की ओर से कहा जा रहा है कि आगामी माह में आयोजित होने जा रहे जी-20 बैठक को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम को इजाजत नहीं दी गई है। बहरहाल, वजह जो भी हो, लेकिन इस मुद्दे को लेकर दोनों ही दलों के बीच वार-प्रतिवार का सिलसिला जारी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।