भारत-चीन सीमा विवाद के बीच आज लेह जाएंगे सेना प्रमुख, हालात का लेंगे जायजा

गलवान घाटी में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से बढ़े तनाव के बीच सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे आज लेह का दौरा करेंगे और 14वीं कोर के सैन्य अफसरों के साथ हालात का जायजा लेंगे।

Avatar Written by: June 23, 2020 9:51 am

नई दिल्ली। गलवान घाटी में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से बढ़े तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच बातचीत का दौर जारी है। सोमवार को 11 घंटे चली सैन्य अधिकारियों की बातचीत में भारतीय सैन्य अधिकारियों ने चीनी सेना से पीछे हटने के लिए कहा है। ऐसे में सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे आज लेह का दौरा करेंगे और 14वीं कोर के सैन्य अफसरों के साथ हालात का जायजा लेंगे।

भारत-चीन में करीब 11 घंटे बातचीत

हिंसक झड़प के बाद से बढ़े तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की दूसरे दौर की बातचीत करीब 11 घंटे बाद खत्म हुई। ये बैठक पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में तनाव को कम करने के लिए एलएसी पर चीन की तरफ चुशुल के मोल्डो में सुबह 11: 30 बजे शुरू हुई थी। सूत्रों ने कहा कि दोनों पक्षों द्वारा छह जून को लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की पहले दौर की बातचीत में बनी सहमति को लागू करने समेत विश्वास बहाली के उपायों को लागू किए जाने की उम्मीद है। जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय दल की अगुवाई लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह जबकि चीन की तरफ से शिनजियांग सैन्य जिले के चीफ मेजर जनरल लिउ लिन बातचीत कर रहे हैं।

सेना प्रमुख आज लेह का दौरा करेंगे

सूत्रों के मुताबिक सोमवार को हुई कोर कमांडर स्तर की बैठक में भारत ने चीन से एलएसी से सैनिकों की वापसी के लिए समय सीमा मांगी। इस बीच खबर आई है कि सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे आज लेह का दौरा करेंगे और 14वीं कोर के सैन्य अफसरों के साथ हालात का जायजा लेंगे। इस दौरान वह भारत और चीन के सैन्य कमांडरों की बातचीत की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे। जनरल नरवणे चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा और पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा बलों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

galwant ghati

पहले दौर की बातचीत छह जून को हुई

गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के एक हफ्ते बाद ही एक उच्च स्तरीय वार्ता हुई। वार्ता में भारतीय शिष्टमंडल की अगुवाई 14 कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिन्दर सिंह ने की। लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की पहले दौर की बातचीत छह जून को हुई थी जिसमें दोनों पक्षों ने सभी संवेदनशील इलाकों से सैनिकों को हटाने का फैसला किया था।

Latest