newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

J&K: कश्मीर में सेना का पराक्रम जारी, दो आतंकी ढेर, एक को जिंदा धर दबोचा

J&K: जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में डीडीसी के चुनाव के लिए छठे दौर का मतदान रविवार को हो रहा था। इस सब के बीच वहां हो रहे मतदान को प्रभावित करने के लिए पाकिस्तान समर्थित आतंकियों (Pakistani Terrorist) ने कोशिश तो शुरू की लेकिन वह ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सके।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में डीडीसी के चुनाव के लिए छठे दौर का मतदान रविवार को हो रहा था। इस सब के बीच वहां हो रहे मतदान को प्रभावित करने के लिए पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने कोशिश तो शुरू की लेकिन वह ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सके। चौकस भारतीय सुरक्षाबलों के जवानों की वजह से इस आंतकियों को मौत के घाट उतार दिया गया। पुंछ जिले के सुरनकोट में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें दो आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। वहीं सुरक्षा बलों ने एक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं सेना के अधिकारियों की मानें तो ये आतंकी करीब तीन दिन पहले एलओसी (नियंत्रण रेखा)की तरफ से सीमा को पार कर घुसपैठ कर यहां आए थे। सेना की मानें तो ये आतंकी दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले की ओर जा रहे थे तभी उन्हें दोपहर बाद मुगल रोड के पास उन्हें पकड़ा गया।

Jammu & Kashmir Encounter

सेना के अधिकारियों ने कहा कि ये आतंकी घाटी में जारी जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनावों को प्रभावित करने के लिए यहां भेजे गए थे। साथ ही यह भी कहा कि ये लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठन के आतंकियों के संयुक्त समूह थे। अधिकारियों ने बताया इन आतंकियों की जानकारी मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने संयुक्त अभियान चलाकर सुदूर छतापानी-दुगरन गांव में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।

Jammu & Kashmir Encounter

सेना की मानें तो इलाके में अभी बर्फबारी हो रही है ऐसे में आतंकवादी बर्फ की वजह से इस इलाके में फंस गए और उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया। जब आतंकियों की तरफ से इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो फिर इसको लेकर सर्च तेज किया गया जबकि इसी वक्त आतंकियों ने सेना की घेराबंदी को तोड़ने की कोशिश में अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई और दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। वहीं एक अन्य आतंकवादी को जिंदा पकड़ लिया गया।