तूतीकोरिन में पुलिस हिरासत में मौत मामले में आरोपी सब-इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी, लोगों ने जलाए पटाखे

कुछ समय पहले तमिलनाडु के तूतीकोरिन में पुलिस हिरासत में पिता-पुत्र की मौत हुई। जिसको लेकर जनता में काफी रोष है। इस मामले में बुधवार को सीबी-सीआईडी ने निलंबित सब-इंस्पेक्टर रघु गणेश को गिरफ्तार कर लिया गया। इस पर थूथुकुड़ी के सनाथकुलम में रहने वाले लोगों ने पटाखे जलाकर खुशी व्यक्त की।

Avatar Written by: July 2, 2020 12:51 pm

तूतीकोरिन। कुछ समय पहले तमिलनाडु के तूतीकोरिन में पुलिस हिरासत में पिता-पुत्र की मौत हुई। जिसको लेकर जनता में काफी रोष है। इस मामले में बुधवार को सीबी-सीआईडी ने निलंबित सब-इंस्पेक्टर रघु गणेश को गिरफ्तार कर लिया गया। इस पर थूथुकुड़ी के सनाथकुलम में रहने वाले लोगों ने पटाखे जलाकर खुशी व्यक्त की।

इसके अलावा सब-इंस्पेक्टर बालाकृष्णन और कांस्टेबल मुथुराज और मुरुगन को भी गिरफ्तार किया गया है। अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।बता दें कि तमिलनाडु के तूतिकोरिन में पुलिस हिरासत में हुई पिता और पुत्र की मौत में एक जुलाई को नया खुलासा हुआ था। जांच में पता चला है कि दोनों को पुलिस ने पूरी रात बुरी तरह पीटा था। जांच कर रहे मजिस्ट्रेट ने हाईकोर्ट के सामने अपनी रिपोर्ट रख दी है और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मजिस्ट्रेट की पूछताछ में पता चला है कि पी. जयराज और उनके बेटे बेनिक्स को सनाथकुलम थाने में सुबह तक पीटा गया था।

इस मामले की जांच कर रहे हैं कोविलपुट्टी के मजिस्ट्रेट ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि चश्मदीदों के मुताबिक, पिता-पुत्र को सुबह तक पीटा गया था। थाने की हेड कांस्टेबल रेवाठी ने मजिस्ट्रेट को ये जानकारी दी। साथ ही ये भी बताया कि लाठी पर खून के निशान थे।

इसके अलावा रिपोर्ट में ये भी बताया गया है 28 जून की दोपहर जब वो सनाथकुलम पुलिस स्टेशन पहुंचे तो वहां एएसपी और एसपी पहले से ही मौजूद थे। दोनों अफसरों ने मजिस्ट्रेट को सैल्यूट तक नहीं किया। मजिस्ट्रेट ने अपनी रिपोर्ट में ये भी बताया कि पुलिस स्टेशन में 19 जून के सीसीटीवी फुटेज नहीं थे। रिपोर्ट में बताया गया कि सीसीटीवी फुटेज की स्टोरेज लिमिट एक टीबी है, उसके बावजूद ऐसी सेटिंग की गई है कि हर दिन फुटेज डिलीट हो जाती है।