newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना : दिल्ली के सीएम केजरीवाल 23 अगस्त को करेंगे व्यापारियों से डिजिटल संवाद

दिल्ली(Delhi) में व्यापारियों की संख्या 1.5 मिलियन से अधिक है और टैक्स(Tax) बढ़ाने में इनकी भूमिका काफी अहम है। लॉकडाउन और वायरस(Virus) के फैलने के डर की वजह से बाजारों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है।

नई दिल्ली। कोरोना संकट से बने दिल्ली में व्यापारियों के हालात पर मुख्यंमत्री अरविंद केजरीवाल व्यापारियों से डिजिटल संवाद करेंगे। यह बातचीत 23 अगस्त की शाम 4 बजे होगी। इस बातचीत में सीएम केजरीवाल व्यापार की चुनौतियों को समझने और दिल्ली की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उपायों पर योजना बनाने पर बात करेंगे। बता दें कि 23 अगस्त को शाम 4 बजे आयोजित डिजिटल संवाद में दिल्ली के व्यापारियों को अपने सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया गया है।

Arvind Kejriwal

इसमें शामिल होने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से एक लिंक भी जारी किया गया है। व्यापारियों को यहां ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.  डिजिटल संवाद में भाग लेने के लिए व्यापारियों को 22 अगस्त की शाम 4 बजे तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बता दें कि हाल ही में, सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन अलग-अलग उद्योग संगठन के साथ बातचीत की थी, जिनके कारखाने और व्यवसाय कोरोना लॉकडाउन के कारण बंद हो गए थे। दरअसल, कोरोना काल में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए दिल्ली सरकार तमाम संगठन से चर्चा कर सुझाव जानने की कोशिश कर रही है।

Kejriwal Video conferencing

बता दें कि दिल्ली में व्यापारियों की संख्या 1.5 मिलियन से अधिक है और टैक्स बढ़ाने में इनकी भूमिका काफी अहम है। लॉकडाउन और वायरस के फैलने के डर की वजह से बाजारों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। लॉकडाउन के दौरान कई दुकानदार अपने कर्मचारियों को हटाने पर मजबूर हो गए और काफी मानसिक दबाव का सामना भी किया।

Kejriwal Amit Kumar Cheque

उत्तर पश्चिम दिल्ली के पीरागढ़ी क्षेत्र में 2 जनवरी 2020 को एक बैट्री की फैक्ट्री में लगी आग में फंसे लोगों की जान बचाने के दौरान शहीद हुए दमकलकर्मी अमित कुमार के परिवार से बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात की। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने शहीद अमित कुमार के परिवार को एक करोड़ रुपए की साम्मान राशि का चेक भी दिया।