नई दिल्ली। शारदीय नवरात्रि आज से शुरू हो चुकी है। इसी के साथ आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल भी 6 फ्लैगस्टाफ रोड स्थित दिल्ली के सीएम का सरकारी आवास खाली करने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल 4 अक्टूबर यानी शुक्रवार को दिल्ली का सीएम आवास खाली करेंगे। दिल्ली के सीएम के लिए कोई स्थायी आवास नहीं है। दिल्ली का सीएम बनने के बाद से अरविंद केजरीवाल 6 फ्लैगस्टाफ रोड स्थित सरकारी आवास पर ही रहते थे। अभी ये जानकारी नहीं है कि अरविंद केजरीवाल के सीएम आवास खाली करने के बाद वहां मौजूदा सीएम आतिशी रहेंगी या नहीं।
#WATCH | Delhi: Former CM Arvind Kejriwal likely to vacate the CM residence tomorrow. Visuals from 5, Ferozshah Road residence where he is likely to shift.
AAP says, “Arvind Kejriwal will move to the bungalow allotted to party MP, Ashok Mittal at 5, Ferozshah Road.” pic.twitter.com/SPRJ4PTg8Y
— ANI (@ANI) October 3, 2024
अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम आवास में अपने परिवार के सदस्यों के साथ रहे। उनके परिवार में पत्नी सुनीता केजरीवाल, बेटा, बेटी और माता-पिता हैं। जानकारी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल अपनी नई दिल्ली विधानसभा सीट के पॉश इलाके लुटियंस जोन स्थित 5 फिरोजशाह रोड के सरकारी आवास में रहेंगे। ये आवास आम आदमी पार्टी के सांसद अशोक मित्तल को सरकार ने अलॉट कर रखा है। सीएम चुने जाने से पहले अरविंद केजरीवाल यूपी के गाजियाबाद स्थित कौशांबी इलाके में रहते थे। बीते दिनों जब अरविंद केजरीवाल जमानत पर जेल से छूटे, तो उन्होंने पहले दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा दिया और फिर एलान किया था कि शारदीय नवरात्रि पर वो सीएम आवास छोड़ देंगे। सीएम आवास के रेनोवेशन के मसले पर भी अरविंद केजरीवाल सवालों के घेरे में आए। कांग्रेस और बीजेपी ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल ने करोड़ों खर्च कर दिल्ली के सीएम आवास में रेनोवेशन कराया और यहां महंगे पर्दे और टॉयलेट सीट लगाए।
अरविंद केजरीवाल को मार्च 2024 में ईडी ने गिरफ्तार किया था। दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई थी। लोकसभा चुनाव के वक्त सुप्रीम कोर्ट ने प्रचार करने के वास्ते अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने ईडी के हाथ गिरफ्तारी मामले में अरविंद केजरीवाल को जमानत दी, लेकिन उससे पहले ही सीबीआई ने शराब घोटाला मामले में उनको गिरफ्तार कर लिया था। बीते दिनों सीबीआई मामले में भी अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली। जिसके बाद वो तिहाड़ जेल से छूट सके।