newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

केजरीवाल ने अमित शाह से कहा- ‘जितनी गालियां देनी है दे दो’, कुमार विश्वास बोले- ‘हाय मेरे भोले-भाले लंपट..’

केजरीवाल के कई ट्वीट पर कुमार विश्वास ने तंज कसते हुए ऐसे रिप्लाई दिए हैं जो लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं। शनिवार को आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से केजरीवाल के एक बयान को ट्वीट किया गया।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच सीधे तौर पर जुबानी जंग देखी जा रही है। दोनों दलों के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं लेकिन इन सबके बीच अरविंद केजरीवाल को कुमार विश्वास की भी खरी-खरी सुनने को मिल रही है।

AAP का ट्वीट

दरअसल केजरीवाल के कई ट्वीट पर कुमार विश्वास ने तंज कसते हुए ऐसे रिप्लाई दिए हैं जो लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं। शनिवार को आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से केजरीवाल के एक बयान को ट्वीट किया गया। जिसमें उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को लेकर कहा था कि, “मैं अमित शाह जी से कहना चाहता हूं – मुझे जितनी गालियां देनी है दे दो। लेकिन हमारे सरकारी स्कूल के बच्चों का अपमान मत करो। हमारे बच्चें बड़ी मेहनत से पढ़ते है और हमारी दिल्ली का नाम रौशन करते है”

Kumar Viswas Kejriwal

‘आए हाए, मेरे भोले-भाले लंपट!’

इसको लेकर कुमार विश्वास ने रिट्वीट करते हुए लिखा कि, “आए हाए, मेरे भोले-भाले लंपट! जब तुम देश की अस्मिता पर, देश की सेना पर, आरोप लगाते हो तो हिंदुस्तान में तुम पिटते हो और पाकिस्तान में तुम्हारे नाम का डंका..ग़ज़ब दोगलई”

कुमार विश्वास के इस ट्वीट पर केजरीवाल को लेकर एक यूजर ने लिखा कि, “केजरीवाल ने चुनाव देखकर अब राष्ट्र वादी की टोपी पहनी है चुनाव के बाद प्रियंका की साड़ी और राहुल के जनेऊ की तरह इसे भी लपेट कर रख देंगे।”

kumar vishawas reply

एक यूजर ने दिल्लीवालों से अपील करते हुए भारत और पाकिस्तान की बात कर दी..

सुनील नाम के एक यूजर ने लिखा कि, ‘सौ दोगले मानुस एक तरफ़ रख दो एक तरफ सड़ जी को रख दो, सड़ जी वाला पलड़ा भारी रहेगा।’

sunil

देखिए लोगों ने कैसे-कैसे रिप्लाई किये..