
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद से ही यह अटकलें लगनी शुरू हो गईं थीं कि वो राज्यसभा सांसद के तौर पर उच्च सदन जा सकते हैं। हाल ही में लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जब आप ने अपने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार घोषित किया तब इस बात को और बल मिल गया कि अगर संजीव जीत गए तो केजरीवाल उनकी सीट पर राज्यसभा जाएंगे। अब लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर आप के संजीव अरोड़ा की जीत के बाद केजरीवाल ने खुद के राज्यसभा जाने की अटकलों पर विराम लगा दिया है।
कुर्सी या कोई पद को ठुकराकर जनसेवा को चुनना ही केजरीवाल की असली पहचान रही है🔥 pic.twitter.com/E39ObR0Vdf
— AAP (@AamAadmiParty) June 23, 2025
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि मैं राज्यसभा नहीं जा रहा हूं। राज्यसभा कौन जाएगा इसका फैसला आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी तय करेगी लेकिन केजरीवाल नहीं जा रहा यह फिक्स है। उन्होंने पत्रकारों पर तंज कसते हुए कहा कि आपने तो मुझे कई बार राज्यसभा भेज दिया है। अब जब केजरीवाल ने खुद के राज्यसभा जाने की खबरों को खारिज कर दिया है तो देखना यह होगा कि क्या आम आदमी पार्टी मनीष सिसोदिया या सत्येंद्र जैन में से किसी को राज्यसभी भेजेगी अन्यथा किसी अन्य के नाम पर मुहर लगेगी।
आपको बता दें कि पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट से पहले भी आम आदमी पार्टी के ही खाते में थी। आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के चलते यहां उपचुनाव हुआ था। इसमें आप के संजीव अरोड़ा ने 10634 वोटों से जीत हासिल की है। आप उम्मीदवार को कुल 35144 वोट हासिल मिले। वहीं कांग्रेस के भारत भूषण आशु 24510 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। बीजेपी उम्मीदवार जीवन गुप्ता को 20299 वोट मिले।