newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे मामले में ओवैसी का विवादित बयान, कहा- कोर्ट ने मुस्लिमों का खून बहाने का खोला रास्ता

वाराणसी में कल से ही कोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे शुरू हुआ है। इस दौरान वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। हिंदू पक्ष का कहना है कि इस मस्जिद को प्राचीन विश्वेश्वर मंदिर को तोड़कर मुगल बादशाह औरंगजेब ने तामीर कराया था।

हैदराबाद। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को गैरकानूनी बताते हुए कहा है कोर्ट ने इसके जरिए 1980 और 1990 में हुई मुस्लिम विरोधी हिंसा के दरवाजे फिर खोल दिए हैं। ओवैसी ने ट्वीट में लिखा कि हाईकोर्ट का ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का आदेश देना प्रार्थना स्थलों संबंधित 1991 के कानून का खुला उल्लंघन है। उन्होंने लिखा है कि इस कानून के तहत पूजास्थलों को बदलने पर रोक है। अयोध्या मामले में अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा था कि संविधान के तहत पंथनिरपेक्षता की बात है और ये भारत की मूलभूत आत्मा है।

kashi vishwanath gyanvapi mosque

ओवैसी ने ये भी लिखा है कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ अपनी राय दी। कोर्ट ने रथयात्रा और 1980 और 1990 के दशक में मुस्लिम विरोधी रक्तपात का रास्ता फिर खोल दिया है। बता दें कि वाराणसी में कल से ही कोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे शुरू हुआ है। इस दौरान वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। हिंदू पक्ष का कहना है कि इस मस्जिद को प्राचीन विश्वेश्वर मंदिर को तोड़कर मुगल बादशाह औरंगजेब ने तामीर कराया था। इस पक्ष का ये भी दावा है कि मस्जिद के तहखाने में प्राचीन विश्वेश्वर का शिवलिंग और अन्य मूर्तियां हैं।

मस्जिद में सर्वे का काम आज फिर दोपहर 3 बजे होना है। मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने सर्वे के तरीकों पर कल सवाल खड़े किए थे। इसके अलावा जुमे की नमाज पढ़ने आए लोगों ने भी यहां इसके खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी, लेकिन यूपी पुलिस की सख्ती से ऐसे लोगों को तनाव फैलाने से रोक दिया गया। अब ओवैसी के इस बयान से तनाव के बढ़ने का अंदेशा है। फिलहाल वाराणसी में पुलिस चौकस है और सर्वे के कोर्ट के आदेश का पालन कराने के लिए हर कदम उठाने की तैयारी सरकार ने की है।